Sunday, December 22
  • खालिस्तान आतंकियों को बुड़ैल एवं पटियाला जेल दिल्ली तिहाड़ शिफ्ट करवाने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे वीरेश शांडिल्य  
  • अमित शाह को चैलेंज करने वाली खालिस्तानी आतंकी तारा व भयोरा की चिट्ठी कैसे आई जेल से बाहर, डीजीपी चंडीगढ़ करें जाँच  : शांडिल्य
  •  किसी क़ीमत पा खालिस्तानी समर्थकों को नहीं पनपने देगा विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया : शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खालिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ जमकर आग बबूला हुए । शांडिल्य ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के कातिल खालिस्तानी आतंकवादी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्यौरा ने बुडैल जेल चंडीगढ़ से अपने वकील के माध्यम से चिट्ठी भिजवाई जिसमे भारत के गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी दी गई । शांडिल्य ने कहा बुडैल जेल से यह चिट्ठी बाहर कैसे आई, मुलाकात के लिए गए व्यक्ति की तलाशी क्यों नही ली गई। शांडिल्य ने कहा खालिस्तान आतंकियों ने जेल के अंदर से कहा कि उन्हें अपने किए का कोई पछतावा नहीं है ऐसे बयान समाज का माहौल खराब कर रहे है । ऐसे उग्रवादियों को फांसी की सजा दी जाए और बुडैल एवं पटियाला जेल से तमाम खालिस्तान आतंकवादियों को तिहाड़ जेल दिल्ली शिफ्ट किया जाएं । उन्होंने कहा वह इसके लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे और किसी कीमत पर पंजाब में खालिस्तान ताकतों को पनपने नहीं देंगे और इनकी औकात मिट्टी में मिलाएंगे । 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तथाकथित प्रमुख हार्डकोर आतंकी जगतार सिंह हवारा को तिहाड़ जेल से चंडीगढ़ बुडैल जेल शिफ्ट ना करवाने में उनका अहम योगदान रहा है और वह किसी कीमत पर देश की शांति व्यवस्था को खराब नही होने देंगे और अब उनकी मुहिम बुडैल एवं पटियाला जेल में बंद खालिस्तानियों को दिल्ली तिहाड़ जेल में भिजवाने की होगी । शांडिल्य ने कहा इस तरह के आतंकियों के पत्र बाहर आना बहुत बड़ी साजिश है और माहौल को खराब करने के लिए यह सब किया गया है । 

शांडिल्य ने कहा आतंकवादियों ने जो गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज किया और पत्र जेल से बाहर आया उसको लेकर विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर करेंगे । उन्होंने कहा बुडैल जेल से पत्र बाहर कैसे आया इसको लेकर बुडैल जेल के सुप्रीडेंट पर कारवाई हो । इसको लेकर डीजीपी चंडीगढ़ से भी मुलाकात की जाएगी । वहीं शांडिल्य ने कहा कुछ बेअंत सिंह हत्याकांड में शामिल खालिस्तान आतंकवादी जमानत पर बाहर है जो बेअंत सिंह की हत्या करने को शान समझते है उनके इंटरव्यू समाज में अशांति फैला रहे है उनके खिलाफ भी वह कारवाई करेंगे और अदालती स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे । 

शांडिल्य ने कहा खालिस्तान मुहिम को जड़मूल से खत्म करने के लिए बलवंत सिंह राजोआना, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भ्योरा, जगतार सिंह हवारा को फांसी देनी चाहिए । वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा गुरपतवंत सिंह पन्नू का मीडिया बहिष्कार करें और जो पन्नू ने अयोध्या में पीएम मोदी पर हमला करने के लिए उकसाने वाला बयान दिया है । शांडिल्य ने कहा जो भी भारतीय या विदेशी पन्नू को मौत के घाट उतारेगा उसे 51 लाख का इनाम दिया जाएगा ।