कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 29 दिसम्बर :
वन विभाग में 31 साल सेवा करने उपरांत विभाग ने चौकीदार निर्मल को विदाई दी। इस मौके पर छछरौली रेंज के सभी स्टाफ ने निर्मल को बधाई दे उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई।
छछरौली वन रेंजर दिनेश पुनिया ने बताया कि चौकीदार निर्मल सन 1991 में वन विभाग में चौकीदार भर्ती हुआ था। निर्मल ने अपनी सेवा कार्य के दौरान कार्यालय में हमेशा सभी स्टाफ के साथ पारिवारिक रिश्ता बनाकर रखा है। निर्मल ने अपना काम पूरी लगन मेहनत जिम्मेवारी से किया है। कार्यालय में हमेशा उनकी कमी बनी रहेगी। सारे स्टाफ की तरफ से उनको उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर वन दरोगा संजीव, वन दरोगा अनुज रावल,सचिन आदि मौजूद रहे।