सेफ एंड सिक्योर नव वर्ष के जश्न को लेकर क्लब, रेस्ट्रोंरेट मालिको के साथ मीटिंग का आयोजन
- हुक्का परोसनें पर पर धारा 144 की उल्लंघना करनें पर तुरन्त होगी कार्रवाई
- ड्रंक एंड ड्राईव के तहत लगेगें से स्पेशल नाकें, शराब पीकर वाहन चलानों वालों पर होगी कार्रवाई
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें सेफ एंड सिक्योर को लेकर नव वर्ष के जश्र को लेकर क्लब, रेस्ट्रोरेंट मालिको के साथ शहर के सभी नाइट क्लब बार, रेस्ट्रोंरेट के मालिको के साथ मीटिंग आयोजित की गई ।
पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग में नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष आप सभी के लिए स्वस्त व मगलंमय और सुरक्षित रहें और इसी उदेश्य से आप सभी के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया है ताकि नव वर्ष के उत्सव पर किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि व शरारत इत्यादि ना हो जिससे किसी व्यकित को किसी प्रकार की परेशानी ना हो । क्योकि नव वर्ष के जश्न पर लोग शराब इत्यादि का सेवन करते है जिससे किसी प्रकार का लडाई-झगडा होनें की सम्भावना रहती है इसके अलावा लोगो शराब पीकर वाहन चलाते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है जिस पर कडी निगरानी व कार्रवाई हेतु ड्रंक एंड ड्राईव के तहत पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जायेगी और आनें जानें वाले वाहन चालको को चेक किया जायेगा इस दौरान अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक्शन लिया जायेगा ।
पुलिस उपायुक्त नें सभी क्लब बार मालिको को बताया कि क्लब बार इत्यादि में किसी प्रकार का असला हथियार इत्यादि लेकर जानें पर प्रतिबंध करें और अडर ऐज के व्यक्तियो को शराब ना परोसें इसके अलावा हुक्का पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध किया हुआ है जिस प्रतिबंध हेतु धारा 144 लागू की हुई है । अगर कोई क्लब बार धारा 144 के तहत अवहेलना करता पाया गया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान सबंधित थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग गस्त रहे और शरारती तत्वो पर निगरानी रखें अगर कोई किसी प्रकार की अवैध गतिविधि तुरन्त एक्सन लें इसके साथ ही सभी क्लब बार के मालिको को बताया कि अगर कोई आपके पास भी अगर कोई अवैध गतिविधि नजर आए तो उस बारे तुरन्त पुलिस को डायल 112 पर सूचित करें ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग के दौरान बताया कि महिला की सुरक्षा को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि महिला दुर्गा की टीम शहर में मौजूद रहेंगी । जो महिला की सुरक्षा को लेकर तुरन्त मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करें ।
मीटिंग के दौरान एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसीपी जोगिन्द्र शर्मा, एसीपी रजनीश कुमार, एसीपी रोहताश सिंह, एसीपी आर्यन चौधरी, थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी, सेक्टर 07 से सोमबीर ढाका, पिन्जोर कर्मबीर सिंह, मन्सा देवी से धर्मपाल तथा रजत ठाकूर दा बुडेगा बार, गुरचरण सिंह पार्क रोयल से, रानी चौहान होटल के सी क्रास, शमशेर सिंह होटल पार्क रोयल, आशिस पेनीसुआ, रमोला पल्लवी ग्राण्ड, होलीडे इन से निर्मल सिंह, पोश बार रमन सेक्टर 20, विकास प्रो रिपब्लिक , उमेद रावत स्वीस लौंज सेक्टर 05 तथा अन्य क्लब व रेस्ट्रोरोंट बार मौजूद रहे ।
नशा छोड़ खेलों की तरफ ध्यान दे युवा पीढ़ी : एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन आईपीएस
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु शहरी व ग्रामीण इलाको युवा पीढी को नशे से बचनें हेतु खेलो की तरफ प्रेरित कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना प्रभारियो द्वारा अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेल के मैदान तैयार किया जा रहा है और इसके साथ साथ युवा पीढी के साथ खेल आयोजित करवाये जा रहे है जिस आयोजन में पुलिस की अलग अलग टीमो नें करीब 20 अलग अलग स्थानों पर खेल आयोजित करवाये गये ।
एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि युवा पीढी हमारे समाज का भविष्य है इसको सही राह दिखाना हमारा परम कर्तव्य है ताकि युवी पीढी नशे की तरफ ना जाकर खेलो की तरफ ध्यान देकर अपने शरीर को ध्यान रखकर शारिरिक व मानसिक तौर पर मजूबत रहेगें । इसके अलावा सूदन नें आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास नशे सबंधी किसी प्रकार की सूचना है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें औऱ अगर कोई व्यकित नशे की दलदल में फंसा हुआ है परन्तु वह नशा छोडनें असक्षम है उस बारे पुलिस को सूचित करें क्योकि पुलिस की एक टीम नशे की दलदल में फसें व्यकियो का इलाज हेतु नशा मुक्त केन्द्र में इलाज हेतु भेजा जा रहा है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति नशे तस्करी करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर सूचित करें ।