Thursday, December 26

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 29 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रधान अरुण सूद ने विरोधियो के तमाम विरोध के बीच एक बार फिर अपनी पावर का अहसास करा दिया। शुक्रवार को शहर की श्री गुग्गा जाहर पीर शोभा यात्रा कमेटी ने नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन करवाना था, जिसमे उन्होंने चंडीगढ़ भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा को छोड़ भाजपा के पूर्व स्थानीय अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर अरुण  सूद को काबिल समझ उन्हीं से  कैलेंडर का विमोचन करवाया। संस्था के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि अरुण सूद ने इस मौके पर शहरवासियों को नए साल की बधाई व शुभकामनाएं भी दीं  उनके साथ परवीन व प्रिंस आदि भी मौजूद रहे।  

 शहर के पूर्व मेयर सूद जो सोचते और चाहते है वो कर दिखा देते है l अपने नए ऑफिस के शुभारम्भ से उन्होने यह साबित कर दिया की उनकी इच्छा शक्ति को कोई डिगा नहीं सकता है l अब राजनीति के गलियारों में सूद को लेकर उनके विरोधी खेमे के बीच तमाम खबरे उड़ाई जा रही है l लेकिन सूद अर्जुन की भाति अपने लक्ष्य पर अडिग है l आने वाले दिनों में सूद और भी चौकने वाले कदम उठा सकते है l उनके राजनीतिक जीवन में सूद ने अपनी बुद्धमानी सोच और मजबूत इच्छा से जो चाहा वो उन्हें मिला l प्रदेश प्रधान पद से हटने के बाद भी उनकी खासी लोकप्रियता कायम है l उनके साथ पार्टी का अच्छा खासा खेमा है l उनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है l सूद के एक एक कदम पर उनकी अपनी बीजेपी पार्टी से लेकर विपक्ष भी नजरे गढ़े रहता है l सूद कब किसी भी समय कोई चौकने वाला कदम उठा दे l पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मेयर और निगम चुनाव जीत कर दो बार पार्षद की भूमिका निभाने वाले सूद के हाई प्रोफाइल बायोडाटा उनके विरोधियो पर भारी भारी है l सूद के बारे में  हमेशा अटकाले रही है की  वह पार्षद रहते पर्दे के पीछे मेयर को सुपर मेयर की गुप्त   भूमिका में चलाते थे l फिर प्रदेश अध्यक्ष बने तो निगम में ना केवल  अपने मेयर बना कर सदन को  चलाया बल्कि निगम अधिकारी भी उनके आगे नतमस्तक रहे l