Thursday, December 26

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 29 दिसम्बर  :

कस्बा छछरौली में गुरमत सेवा समागम सोसायटी व साध संगत समूह छछरौली की तरफ से विशाल लंगर लगाया गया। जिसमें कस्बा के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर सेवा कार्य किया।

लंगर में सेवा कार्य कर रहे जसजीत सिंह, प्रीत्विंदर सिंह,जैसजीत सिंह, अमनदीप सिंह, जसजीत सिंह, जसमीत सिंह, 

त्रिलोक सिंह,उपकार सिंह,

अमनदीप सिंह,

राजिन्द्र सिंह,कमलदीप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भातिं साहिबजादों के शहीदी दिवस पर लंगर का आयोजन किया जाता है। इसी तरह इस वर्ष भी बस स्टैंड छछरौली परिसर में समागम सेवा सोसायटी व साध संगत के सहयोग से गुरू के अटूट लंगर का आयोजन किया गया। छह पौह से बारह पौह तक गुरू गोबिंद सिंह जी ने अपना परिवार साहिबजादे हिंदुस्तान के लिए कुर्बान किए थे। चारों साहिबजादों की कुर्बानी का कर्ज हम जीवन भर नहीं उतार सकते। हम सभी को गुरू महाराज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।