सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -29 दिसम्बर :
स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, रोहतक के द्वारा राधाकृष्णम् ऑडिटोरियम,महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के परिसर में रंगोत्सव वार्षिक दिवस समारोह 2023 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ विद्यालय के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिनका उच्च शिक्षा हेतु गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन हुआ है। सम्मान समारोह में जिला यमुनानगर के गांव भगवानगढ़, के रहने वाले डॉ संजीव पंजेटा के सपुत्र अंशुल पंजेटा को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ललिता दलाल हरियाणा सिविल सर्विसेज करनाल के द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अंशुल पंजेटा ने नीट की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल करके जिले व परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर बोलते हुए अंशुल के पिता डॉ संजीव ने बताया कि किसी भी माता पिता के लिए यह गर्व की बात है कि उनके बच्चे शिक्षा या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्वंम व परिवार का नाम रोशन करें। स्कूल प्रंबधक समिति द्वारा सम्मानित किए जाने पर अंशुल ने भी आभार जताया है और अंशुल के द्वारा भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ने का प्रण लिया गया है। वंही अंशुल पंजेटा की इस उपलब्धि को लेकर स्कूल प्राचार्या नीतिका मलिक ने कहा कि यह हमारे विद्यालय का परम सौभाग्य है कि हर वर्ष अनेक छात्र उच्च शिक्षा के लिए श्रेष्ठ महाविद्यालय में प्रवेश करते हैं जिसका श्रेय हमारे स्टाफ की मेहनत को जाता है। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या तथा अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।