प्रधानमंत्री मोदी की फोटो साहिबजादों के चित्रों के साथ सिर ढके हुए जबकि अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने बिना सर ढके दसवें गुरू व साहिबजादों के चित्र के साथ अपना चित्र लगा दिया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 दिसम्बर :
विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करने वाले दसवें गुरू गोबिंद सिंह, माता गुजरी व साहिबजादों की बेअदबी करने पर 24 घंटे में असीम गोयल ने माफी न मांगी तो विश्व हिंदू तख्त एसपी अंबाला को धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने पर असीम गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर शिकायत देगा। शांडिल्य ने कहा कि साहिबजादों की शहीदी दिवस पर दसवें गुरू गोबिंद सिंह, माता गुजरी व साहिबजादों के चित्र लगाकर बिना सिर ढके असीम गोयल ने अपनी फोटो लगाकर शहर में होर्डिंग लगाकर दसवें गुरू व साहिबजादों की बेअदबी की जिसे विश्व हिंदू तख्त बर्दास्त नहीं करेगा। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल ने ऐसा कर भाजपा को भी सिख समाज में बदनाम किया है।
विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज मीडिया को दो फोटो जारी की जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के साथ फोटो जारी की उसपर सिर पीले पटके के साथ ढका हुआ है यही नहीं शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने साहिबजादों के कार्यक्रम में दो घंटे सिर ढक कर रखा जिससे हिंदू सिख भाई चारा पूरे विश्व में मजबूत हुआ वहीं अंबाला शहर के विधायक जो हर वक्त किसी न किसी विवाद में रहते हैं उन्होंने न केवल दसवें गुरू का अपमान किया बल्कि माता गुजरी व साहिबजादों के फोटो के साथ अपनी बिना सिर ढकी फोटो लगाकर साहिबजादों व दसवें गुरू साहिब का अपमान किया। यदि 24 घंटे के अंदर विधायक असीम गोयल ने गुरूद्वारा में जाकर माफी न मांगी तो वह एसपी अंबाला को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत देंगे।
विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने वहीं अपने आप को एसजीपीसी का सदस्य बताने वाले हरपाल सिंह पाली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाली ने राजनीतिक फायदे के कारण दसवें गुरू व साहिबजादों की बेअदबी करने वाले विधायक के खिलाफ कोई शिकायत न देकर इस मामले को अनदेखा किया और हरपाल पाली ने भी दसवें गुरू व साहिबजादों का अपमान किया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह वहीं हरपाल सिंह पाली है जब उन्होंने पंजाब में खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला का 2018 में पुतला जलाने की घोषणा की थी जिसके बाद न केवल हरपाल सिंह पाली ने उनके खिलाफ धार्मिंक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करवाया वहीं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने कट्टरपंथियों के साथ मिलकर उनके दफ्तर को भी आग लगाई जो हरपाल पाली भिंडरावाला के खिलाफ बोलने वाले के विरूद्ध केस दर्ज करवा सकता है तो वह पाली असीम गोयल के खिलाफ शिकायत देने से पीछे क्यों हट गया। क्या ब्यान देकर हरपाल पाली की ड्यूटी पूरी हो गई। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी से भी मांग की है कि ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी अपने स्तर पर काम करे क्योंकि जिस भाजपा को मोदी खून से सींच रहे हैं उसी भाजपा को असीम गोयल जैसे विधायक बदनाम कर रहे हैं।