साहिबजादों के शहीदी दिवस पर चुहडपुर में लगाया चाय का लंगर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 दिसम्बर  :

साहिबजादों के शहीदी दिवस पर चुहडपुर कलां में चाय का लंगर लगाया गया। इस मौके पर सभी ग्रामीण युवाओं ने लंगर में सेवा की।

ग्रामीण इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबजादों के शहीदी दिवस के मौके पर ग्रामीणों की तरफ से हर वर्ष की भांति गांव के गुरूद्वारा साहिब में चाय ब्रैड पकोड़ा का लंगर लगाया गया।

लंगर में गांव के सभी युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर सेवा कार्य में अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सर्वोपरी है। सिख धर्म के सभी गुरू महाराज ने इंसानियत की सेवा को सबसे अव्वल बताया है। हमारे गुरूओं द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा कार्य मे लगे हुए हैं।  उन्होंने बताया कि चुहडपुर कलां के युवा गर्मी में जल सेवा व सर्दी में चाय का लंगर लगा सेवा करते हैं। गुरूओं द्वारा दर्शाए मार्ग व उनके जीवन से प्रेरणा लें।

इस मौके पर गुरदेव सिंह ,जसमिंदर सिंह,अमरेन्द्र पाल सिंह,सतबीर सिंह, हरप्रीत सिंह,नवजोत सिंह,जगतार सिंह,सतविंदर सिंह ,रसपाल सिंह ,सिमरनजीत सिंह,सर्वजीत सिंह ,इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।