सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 दिसम्बर :
सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी, सेंट लॉरेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल बिलासपुर और गुरुकुल यमुनानगर के प्रतिभाशाली व समाज सेवी विद्यार्थियों और शिक्षकों को “साहिबज़ादे सेवा समिति” यमुनानगर द्वारा सम्मानित किया गया I सभी को शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए I
स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर रजनी सहगल ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में बताया कि सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों की शहादत के उपलक्ष्य में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है I मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ लड़ते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों बड़े पुत्र शहीद हो गए और दोनों छोटे पुत्र साहबजादे जोरावर सिंह और साहबजादे फतेह सिंह जी को जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया I उन्हीं की शहादत की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है एवं प्रतिभाशाली और सामाजिक सेवा संस्थाओं से जुड़े विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है I
स्कूल के प्रबंध निदेशक व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर एमके सहगल ने अपने आह्वान में कहा कि किसी भी राष्ट्र और धर्म की पहचान उसके सिद्धांतों, मूल्यों और आदर्शों से होती है I जब किसी राष्ट्र के मूल्य बदल जाते हैं तो कुछ ही समय में उसका भविष्य बदल जाता है और यह मूल्य तब सुरक्षित होते हैं जब वर्तमान पीढ़ी विशेषतया विद्यार्थियों के सामने अपने अतीत के आदर्श स्पष्ट होते हैं I इसीलिए संस्था ने गुरु गोविंद सिंह और उनके साहबजादों की शहादत को सम्मान देते हुए यह पहल की है I ऐसी परंपराएं और मिसाल हमें याद दिलाती है , कि हमारे देश और समाज के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है और भारतवर्ष की विशेषता क्या हैI
मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम.के. सहगल ने संस्था द्वारा पुरुस्कृत शिक्षकों और विद्यार्थियों – मीनल बजाज, सिमरन बांगा, गरिमा, अगमजोत और समृद्धि को बधाई और शुभकामनाएं दी एवं शिक्षक वर्ग गगन बजाज, शैली चौहान, ब्रह्म कान्ति शर्मा को समाज सेवी संस्थाओं के साथ बढ़ चढ़कर के भाग लेने के लिए प्रोत्साहित एव प्रेरित किया।