कांग्रेस कार्यालय छछरौली में कार्यकताओं ने मनाया पार्टी स्थापना दिवस

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 दिसम्बर  :

पूर्व डिप्टी चौधरी अकरम खान व पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम मे भाग लिया।  

               इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आज 139 वां स्थापना दिवस है। जिस दिन से कांग्रेस पार्टी बनी है उसी दिन से पार्टी ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनको फायदा पहुंचाने का काम किया है। देश में बड़े बड़े शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर सब कांग्रेस की देन है। कांग्रेस पार्टी ने जो देश के लिए कार्य किए हैं। भाजपा पिछले नौ सालों से उन सभी को बेचने में लगी हुई है। भाजपा ने देश मे सिर्फ नफरत जातिवाद का जहर घोलने के अलावा कोई भी काम नहीं कर रही है। भाजपा ने हर प्रदेश में कहीं ना कहीं दंगों की राजनीति जरूर की है। भाजपा पिछले नौ सालों से गरीब मजदूर किसान का खून चूसकर कुम्भकरणी नींद सो रही थी। जैसे ही चुनाव सामने आए तो जन संवाद करने गांवों की निकल पड़ी है। गांव में पच्चीस लोगों की पेंशन काटकर दो तीन लोगों की बनवा उनको खड़ा करके कहती हैं कि इन लोगों की पेंशन लग गई है। हर व्यक्ति को फैमीली आईडी व अन्य कागजों में उलझाकर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है। आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकताओ को पार्टी हित के कार्य करने के लिए भी कहा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह, ताजेवाला सरपंच जाकिर हुसैन, पार्षद देवेन्द्र ,मोहन वर्मा, प्रदीप शर्मा, अमित शर्मा सरपंच मुजाफत,मुस्ताक मलिक, रोशन पूर्व सरपंच, कासिम, तोइयब आदि मौजूद रहे।

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 दिसम्बर  :

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी  रोड जगाधरी, सेंट लॉरेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल बिलासपुर और  गुरुकुल यमुनानगर के प्रतिभाशाली व समाज सेवी विद्यार्थियों और शिक्षकों को “साहिबज़ादे सेवा समिति” यमुनानगर द्वारा सम्मानित किया गया I सभी को शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए I 

स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर रजनी सहगल ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को  बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में बताया कि सिक्खों  के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों की शहादत के उपलक्ष्य में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है I मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ  लड़ते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों बड़े पुत्र शहीद हो गए और दोनों छोटे पुत्र साहबजादे  जोरावर सिंह और  साहबजादे   फतेह सिंह जी  को जिंदा दीवार में चिनवा  दिया गया I  उन्हीं की शहादत की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है एवं प्रतिभाशाली और सामाजिक सेवा संस्थाओं से जुड़े विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है I

स्कूल के प्रबंध निदेशक व  प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर एमके सहगल ने अपने आह्वान  में कहा कि किसी भी राष्ट्र और धर्म की पहचान उसके सिद्धांतों, मूल्यों  और आदर्शों से होती है I जब किसी राष्ट्र के मूल्य  बदल जाते हैं तो कुछ ही समय में उसका भविष्य बदल जाता है और यह मूल्य तब सुरक्षित होते हैं जब वर्तमान पीढ़ी विशेषतया विद्यार्थियों के सामने अपने अतीत के आदर्श स्पष्ट होते हैं I   इसीलिए संस्था ने  गुरु गोविंद सिंह और उनके साहबजादों  की शहादत को सम्मान देते हुए यह पहल  की है I  ऐसी परंपराएं और मिसाल हमें याद दिलाती है , कि हमारे देश और समाज के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है और भारतवर्ष की विशेषता क्या हैI 

मैनेजिंग डायरेक्टर  डा  एम.के. सहगल ने संस्था द्वारा पुरुस्कृत  शिक्षकों और विद्यार्थियों –  मीनल बजाज, सिमरन बांगा, गरिमा, अगमजोत और समृद्धि को बधाई  और शुभकामनाएं दी एवं शिक्षक वर्ग गगन बजाज, शैली चौहान, ब्रह्म कान्ति शर्मा को समाज सेवी  संस्थाओं के साथ बढ़ चढ़कर के भाग लेने के लिए प्रोत्साहित एव प्रेरित  किया।

पठानकोट के पर्यटक स्थलों के मुख्यमंत्री के दौरे ने निराश किया : विज

2 हज़ार करोड़ के पर्यटन परियोजनाओं पर केवल 20 करोड़ एक मज़ाक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28दिसम्बर  :

पंजाब कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने कहा है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान पठानकोट के पर्यटक स्थलों के दौरे से पठानकोट की जनता में बड़ी आशा थी,लेकिन पर्यटक के विकास के लिए कोई बड़ी घोषणा न करने से निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा हिमाचल,जम्मू कश्मीर की सीमा से जुड़े पठानकोट आने वाले समय में देश ही नहीं बल्कि विश्व में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है,लेकिन इसके लिए सरकार और मुख्यमंत्री की साफ मंशा न होने से क्षेत्र के लोग हताश व निराशा से गुजर रहे हैं।

उन्होंने कहा पठानकोट में पर्यटन परियोजना में 2000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने की क्षमता है। लेकिन सरकार ने मात्र 20 करोड़ से पर्यटन विकास के नाम पर 20 कॉटेज के निर्माण का निर्णय लिया,जो न्यायसंगत नहीं  है। उन्होंने कहा मेरे विधायक कार्यकाल में पर्यटन परियोजनाओं के पहले चरण के लिए 77 एकड़ भूमि अधिग्रहण की मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में राज्य सरकार,केंद्र सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय और एमओईएफ के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ दो साल की कड़ी मेहनत से मंजूरियां प्राप्त की। उसमें से भी सरकार ने नगर निगम को 6.5 करोड़ देना था,जो अभी तक नहीं दिया

उन्होंने बताया जब हमें सभी स्वीकृतियां मिल गईं – हमारी सरकार के दौरान टेंडर जारी किया गया । पर्यटन परियोजना के लिए अलग – अलग मंजूरी मिली । पर्यावरण मंजूरी दिनांक 23 जनवरी 2017,एमओईएफ चंडीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय से वन मंजूरी दिनांक 10 अगस्त 2020 और उसके बाद निविदा जारी होने की तिथि 20 मई 2021। जब हमें अंततः मंजूरी मिली तो मुझे खुशी हुई, क्योंकि यह बांध क्षेत्र में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होने वाली दूसरी इको टूरिज्म परियोजना थी। लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना का दौर शुरू हो गया । पर्यटन उद्योग महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ ।

उन्होंने कहा इस परियोजना में 2000 करोड़ रुपये का निवेश लाने की क्षमता है और मेरी ओर से मुख्यमंत्री साहब से अनुरोध कि वे इस पर काम करें और परियोजना को नष्ट न करें,मुख्यमंत्री के व्यान की मैं यहां 20 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा हूं और कॉटेज बना रहा हूं,यह स्थानीय युवाओं और स्थानीय व्यवसायों और स्थानीय क्षेत्र के विकास के साथ अन्याय होगा।

विज ने कहा मुझे सभी स्वीकृतियाँ प्राप्त करने में मुझे लगभग वर्षों का समय लग गया। अगर पेप्सी जैसा प्रोजेक्ट पठानकोट आ सकता है और अगर सीएम हिमाचल पेप्सी का प्रोजेक्ट इंदौरा जैसा श्रेणी सी औद्योगिक क्षेत्र में निवेश ला सकते हैं तो यहां क्यों नहीं?

वीर बालदिवस पर बच्चों को दिखाई ‘चार साहिबजादे‘ फिल्म

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर – 28 दिसम्बर  :

आज ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा सै. 263 प्रताप नगर विकास समिति के सहयोग से प्रतापनगर में वीर बालदिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें 200 से अधिक बालक बालिकाओं भाग लिया। ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन के संस्थापक हेमराज चतुर्वेदी नेे बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा गुरूगोविन्द सिंह के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथि एवं आगतुकों ने चित्र पर पुष्पान्जली अर्पित कर उन्हें प्रमाण किया।

इसके बाद इस्लाम कुबूल ना करने के कारण, सरहिन्द के नवाव वजीर खान द्वारा दोेंनों वीरों को दीवार में जिन्दा चिनवा देने की अमावनीय घटना को ‘चार साहिबजादे‘ फिल्म के माध्यम से सभी बच्चों एवं आगंतुकों को दिखाया गया। औरंगजेब के शासन में नवाव वजीर खान के निरंतर अत्याचारों के बाद भी दोनों साहिबजादों द्वारा सिखधर्म न त्यागने की कहानी सुनकर उपस्थित सभी सहभागी भावविभोर हो गये। तत्पश्चात उनकी याद में बच्चों ने ’’कहीं पर्वत झुके भी हैं’’ जैसे गीतों ओजश्वी गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।

मुख्यअतिथि भारतरक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने काव्यगान प्रस्तुत कर सभी को जागाने का प्रयास किया और घटना की विवेचना कर हुए कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह के वचन कि ’यह घटना मुगलिया हुकूमत के अंत का कारण बनेगी’, बिल्कुल सत्यसिद्ध हुई। ऐसा हुआ भी। गुरूपुत्रों के बलिदान के बाद सिख ही नहीं अपितु समस्त सनातन पंथियों में जागृति की चिंगारी फूट पडी और मुगलशासन की नींव हिलगई और धीरे धीरे कमजोर होकर अंततः खत्म हो गया।

अतिथि प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि देश धर्म की रक्षा के लिए सर्वाधिक बलिदान सिखों ने दिये हैं। उनके अमर इतिहास को जन जन तक पहुँचाना चाहिए। मनीष विजयवर्गीय ने वीरबाल दिवस मनाने को महान कार्य बताया। श्री सी एल सेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। हेमराज चतुर्वेदी ने ’’जागो तो इक बार जागो जागो तो’’ सहगान प्रस्तुत कर बच्चों को जगाया। अंत में बच्चों को लंगर प्रसादी के पेकेट वितरित किये गये

वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच चण्डीगढ़ इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 दिसम्बर  :

वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच (अंतर्राष्ट्रीय संस्था) चण्डीगढ़ इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन 25 दिसंबर को माइंड वेदा स्टूडियो में किया गया जिसमे डॉक्टर श्रीमति चेतना वैष्णवी, जोकि पी जी आई से सेवानिवृत प्रोफेसर हैं चिकित्सा जगत में उनके लेखन को राष्ट्रिय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष मुकाम हासिल है इसके अतिरिक्त वो एक वरिष्ठ साहित्यकार हैं उनकी हिंदी और अंग्रेजी में 16 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमे 3 कविता संग्रह हैं कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डा. वैष्णवी, वनकाम चण्डीगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्री आर पी मल्होत्रा जोकि माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मेम्बर भी है व श्री कंवल बिंदुसार, राष्ट्रीय सलाहकार वनकाम जोकि माइंड वेदा, बिफमा के संस्थापक भी हैं, द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई । सर्वप्रथम बिफमा की डायरेक्टर श्रीमति कृषिता बिंदुसार ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती/गणेश वन्दना गाकर सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया । कविता पाठ से पूर्व, श्रीमति वीना मल्होत्रा पत्नी श्री आर पी मल्होत्रा, जी को, 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई , जो कि इसी माह इस नश्वर संसार से विदा हुई हैं, तत्पश्चात श्री कंवल बिंदुसार जी ने श्री नरेश नाज़ द्वारा स्थापित वनकाम के नियम, लक्ष्य और उससे जुड़ी अन्य संस्थाएं जिन की शाखाएं 42 देशों में हैं के बारे जानकारी दी और बताया की किस तरह कविता के माध्यम से पूरा विश्व एक प्लेटफार्म पर एकत्रित हो रहा है ।

कविता पाठ का आगाज श्रीमति रेणु अब्बी जी ने अपने विशेष अंदाज में, अपनी गज़ल, “नाम उनके ये जिंदगी कर दी” सुना कर किया । गेरा जी ने अपनी कविता “तितलियां परिंदे आते क्यों नहीं” द्वारा जीवन मृत्यु के रहस्य को सुंदर तरीके से उजागर किया, श्री मनोचा जी की कविता “वो पल” ने प्रातकाल की महिमा का गुणगान किया, सोमेश जी ने अपनी दिलकश आवाज में अपनी गज़ल “तोड़ना टूटे हुए दिल का” प्रस्तुत की, श्री ओ पी सिहाग जी ने सेना के जवानों के सम्मान में अपनी वीर रस की कविता “हिंदुस्तान के सिपाही” पेश की, श्रीमति कमलेश गेरा ने अपनी रचना “नारी तू महान है” से नारी शक्ति को आईने में उतार दिया, सक्सेना जी ने “लेटरबॉक्स” के गुणों और इतिहास पर काव्यात्मक शैली में ऐसा प्रकाश डाला कि पत्रों के पढ़ते समय की गुदगुदी का एहसास होने लगा इसी बीच मास्टर मनीष ने अपनी छोटी सी कविता से सभी लोगों को बैसाखी मेला दिखा दिया और बचपन याद करा दिया

वनकाम चंडीगढ़ इकाई की कार्यकारिणी ने भी अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर सहभागिता की । राष्ट्रीय सलाहकार श्री कंवल बिंदुसार जी, ने श्री अटल बिहारी जी की 99वीं जन्मजयंती पर अटल जी की लिखी पंक्तियां उन्हीं के अंदाज में सुनाकर उन्हे याद किया फिर अपनी रचना “एहम का वहम” सुना कर सभी को अपने अंदर झांकने पर मजबूर कर दिया । अध्यक्ष श्री आर पी मल्होत्रा जी ने अपनी कविता में मानव के जीवन चक्र की तुलना सूर्योदय से सूर्यास्त तक करते हुए, कालचक्र के रचइता को नमन किया और सब को भाव विभोर कर दिया । उपाध्यक्ष श्रीमति उषा गर्ग ने समाज में फैलती नशे की आदत पर अपनी कविता “रलमिल करो उपराला” , बेहतरीन संदेश देते हुए प्रस्तुत की । महासचिव श्री सुरेश कुकरेजा “तन्हा” ने अपनी शानदार गज़ल “ढूंढोगे तो मिल ही जाएगी खुशी तो आस पास रहती है” सुनाकर खूब तालियां बटोरी । सचिव श्री रविंद्र जी, ने अपनी बहुत सुंदर रचना “किसी को बुरा न कहो दोस्तो” पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।

मुख्य अतिथि, डा वैष्णवी ने भी अपनी भावों से भरी हुई एक कविता “मैं जीवित हूं” प्रस्तुत की, चिकित्सा जगत से जुड़ी इस महान हस्ती का हृदय इतना कोमल हो सकता है, यह अपने आप में एक मिसाल है । उन्होंने सभी सहभागियों को कविता की मशाल थामने के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दीं । श्री बिंदुसार जी व श्री मल्होत्रा जी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए वनकाम की ओर से 3 पुस्तकें भेंट कर उनका सम्मान किया ।
गोष्ठी में उत्तम जल पान की व्यवस्था श्री बिंदुसार जी की ओर से की गई थी । मंच संचालन श्रीमति उषा गर्ग द्वारा अपने खूबसूरत अंदाज में किया गया जिसकी सब ने सराहना की । अंत में इस गोष्ठी के अध्यक्ष श्री सुरेश कुकरेजा “तन्हा” ने आए हुए सभी कवियों की रचनाओं की सार्थकता से रूबरू करवाया, एक सफल व सुनियोजित गोष्ठी के लिए सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया और बधाई दी

बीजेपी के केंद्र कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जालंधर पहुंचे

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 28 दिसम्बर  :

जालंधर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इस दौरान बड़े-बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। आज बीजेपी के केंद्र कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जालंधर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में कोर कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया पैसा कहां खर्च हो रहा है।

इस दौरान मेघवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए एक समिति बनाई गई है और वह समिति ही तय करती है कि परेड में कौन सी झांकी शामिल होगी, इसमें केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है। आरडीएफ के मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को लगातार फंड मुहैया करा रही है और हमारी ओर से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता। बता दें कि इससे पहले बीते दिन सीएम भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस पर पंजाब की झांकी को केंद्र ने शामिल नहीं किया है।

ਬੋਲੀਰੋ ਗੱਡੀ ਵਿੱਚ ਆਏ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਵਲੋਂ ਲੁੱਟ ਕੀਤੀ

ਸੰਦੀਪ ਵਰਮਾ, ਡੇਮੋਕ੍ਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ, ਜਲੰਧਰ – 28 ਦਸੰਬਰ

ਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਬੋਲੀਰੋ ਗੱਡੀ ਵਿੱਚ ਆਏ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਵਲੋਂ ਲੁੱਟ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ। ਇਸ ਵਾਰਦਾਤ ਨੂੰ ਹੱਲ ਕਰਦਿਆਂ ਜਲੰਧਰ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੂੰ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਪਹਿਚਾਣ ਗੁਰਸ਼ਰਨ, ਸੁਨੀਲ ਅਤੇ ਲਵਪ੍ਰੀਤ ਵਜੋਂ ਹੋਈ ਹੈ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਹੀ ਮੁਲਜ਼ਮ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਵਰਿਆਣਾ ਪਿੰਡ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਨੇ। ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਵਪਨ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੁਲਜ਼ਮ ਜੇਲ ਚੋਂ ਬਾਹਰ ਆਏ ਸੀ ਅਤੇ 3 ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੂੰ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ 1 ਦੋਸ਼ੀ ਵਿਸ਼ਾਲ ਦੀ ਭਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ 15 ਮੋਬਾਇਲ ਫੋਨ ਵੀ ਬਰਾਮਦ ਕੀਤੇ ਗਏ ਨੇ।

ਸਾਰੇ ਕੁਝ ਹੀ ਮਹੀਨਿਆਂ ਪਹਿਲਾਂ ਜੇਲ ਵਿੱਚੋ ਆਏ ਸੀ ਅਤੇ 20 ਵਾਰਦਾਤਾਂ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦੇ ਚੁਕੇ ਨੇ। ਪੁੱਛਗਿੱਛ ਦੌਰਾਨ ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬੋਲੀਰੋ ਗੱਡੀ ਇੱਕ ਮੁਲਜ਼ਮ ਦੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਦੀ ਹੈ ਜੋ ਕਿ ਵਿਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ। ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਵਪਨ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ 3 ਆਰੋਪੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼ਿਵ ਨਗਰ ਨੇੜੇ ਨਾਗਰਾ ਫਾਟਕ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਗੁਪਤ ਸੂਚਨਾ ਦੇ ਅਧਾਰ …

राशिफल, 28 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

28 दिसम्बर 2023:

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 दिसम्बर 2023:

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 दिसम्बर 2023:

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 दिसम्बर 2023:

सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 दिसम्बर 2023:

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 दिसम्बर 2023:

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 दिसम्बर 2023:

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 दिसम्बर 2023:

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 दिसम्बर 2023:

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 दिसम्बर 2023:

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 दिसम्बर 2023:

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वितीया(की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः काल 08.00 तक है ) 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि काल 01.05 तक हैै, 

योगः ऐन्द्र रात्रि काल 02.23 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.29 बजे।