Sunday, December 22

वन्य जीव प्राणी विभाग कलेसर ने पोस्टमार्टम करा किया संस्कार 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 दिसम्बर  :

बीती देर रात देवधर से बीकेडी रोड पर मनभरवाला गांव के पास दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा शावक तेंदुए की मौत हो गई। मृतक शावक की उम्र तीन से चार महीने की थी। जानकारी देते हुए जिला वन्य प्राणी निरीक्षक जयवेंद्र नेहरा ने बताया कि मादा शावक तेंदुए के शव को वन्य प्राणी विभाग द्वारा कलेसर वन्य प्राणी विभाग के कार्यलय लाया गया,जहां पर उसका पोस्टमार्टम कर संस्कार कर दिया गया।

            बताया जा रहा है कि मुजेहदवाला जंगल के पास दो तीन दिन पहले मादा तेंदुआ अपने 3 बच्चों के साथ घूमती देखी गई थी जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। देर रात वन्य प्राणी विभाग को सूचना मिली कि एक तेंदुए का शावक वाहन की चपेट में आकर मर गया जिस पर वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक को उठाया। वन्य प्राणी विभाग मृतक शावक के शव को अपने कब्जे में लेकर वन्य प्राणी विभाग के जिला कार्यालय कलेसर लेकर आया। जहां पर डॉक्टरों के पैनल ने  मादा तेंदुए के शावक का पोस्टमार्टम किया ।वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में तेंदुए के शावक का संस्कार वन्य प्राणी विभाग की तरफ से किया गया। डॉक्टरों के पैनल में डॉक्टर सुखबीर नैन वेटरनरी सर्जन,डॉक्टर अमित कुमार,डॉक्टर ओम आहूजा शामिल रहे।

बता दें कि तेंदुए,चीता व शेर आदि की मौत होने पर उनके शवों को अधिकारियों की मौजूदगी में जलाया जाता है ताकि कोई मृतक वन्य प्राणी की खाल व अन्य अंगों को चुरा कर कहीं बेच न दे। विभाग के अनुसार लेपर्ड, तेंदुआ, शेर व चीता इनके अंग को शिकारी चुरा कर या शिकार कर महंगे दामों पर बेच देते हैं।