- कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से पार्टी के साथ खड़ा है:-श्याम सुन्दर बतरा
- कांग्रेस का उद्देश्य जनकल्याण और भारतीय लोगों की उन्नति – श्याम सुन्दर बतरा
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 दिसम्बर :
कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने अपने काँग्रेस कार्यालय पर पारंपरिक ध्वजारोहण किया और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया काँग्रेस कार्यालय पर भारी संख्या मे कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भारी जोश के साथ कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहरा कर और लड्डू बांटकर मनाया गया
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद श्री मलिक्कार्जून खडगे जिंदाबाद श्री राहुल गांधी जिंदाबाद बहन कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए
इस मौके पर बोलते हुए सभी अग्रणी काँग्रेस नेताओं ने कहा कांग्रेस एक आंदोलन का नाम है देश की आज़ादी के लिए लाखों शहीदों ने बलिदान दिया जिसके कारण ही आज हम खुली हवा मे सांस ले पा रहे हैं बतरा ने कहा हमे गर्व है हम कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं जो पार्टी 138 वर्षों से पूरी ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण मे संघर्षरत है और पूरी ईमानदारी से सत्ता मे रहते हुए जनता की आवाज सुनती है और विपक्ष मे रहते हुए जनता की पुरजोर तरीके से आवाज उठती है हमारे नेता राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर और राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड कुमारी सैलजा जनता की सशक्त आवाज बनकर खड़े हैं हमारा विश्वास समता समानता एवं एकरूपता में है हमारा उदेश्य भेदभाव रहित भारत के निर्माण मे है, हमारी आस्था भारतीय लोकतन्त्र मे निहित है जन सेवा एवं जन कल्याण की विचारधारा ही कांग्रेस है
सभी कांग्रेस जनो ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आज 138 वर्ष पूर्ण हुए इस गौरवमयी क्षण की सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें
इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा एडवोकेट वेद महरमपुर,राय सिंह गुर्जर प्र्वक्ता , पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर , विक्रम सैनी , नरेश वाल्मीकि, जिला पार्षद नरवैल सिंह , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , मधु चौधरी युवा जिलाध्यक्ष , रमेश चौधरी,पंकज शुक्ला ,इस्लाम गुर्जर , रिंकू मलिमाजरा ,दीप सुघ , हार्दिक सखुजा , हरीश खरबन्दा ,इकराम खान ,राजू सपरा , विपिन कंबोज , केसर सिंह , अंग्रेज़ गाबा , अमनदीप सिंह , दलजीत भल्ला , आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , रोहित गोयल ,गोपाल काम्बोज , जय सिंह , फुलचंद ,लछमन अंसल , ओमपाल , देसराज, धर्मपाल सैनी , मनप्रीत सिंह लवली , रजिन्दर कुमार , कुलजीत सिंह , युसुफ खान , राजेश दयालगढ़ , शम्मी पाल , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।