वीर बालदिवस पर बच्चों को दिखाई ‘चार साहिबजादे‘ फिल्म
डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर – 28 दिसम्बर :
आज ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा सै. 263 प्रताप नगर विकास समिति के सहयोग से प्रतापनगर में वीर बालदिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें 200 से अधिक बालक बालिकाओं भाग लिया। ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन के संस्थापक हेमराज चतुर्वेदी नेे बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा गुरूगोविन्द सिंह के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथि एवं आगतुकों ने चित्र पर पुष्पान्जली अर्पित कर उन्हें प्रमाण किया।
इसके बाद इस्लाम कुबूल ना करने के कारण, सरहिन्द के नवाव वजीर खान द्वारा दोेंनों वीरों को दीवार में जिन्दा चिनवा देने की अमावनीय घटना को ‘चार साहिबजादे‘ फिल्म के माध्यम से सभी बच्चों एवं आगंतुकों को दिखाया गया। औरंगजेब के शासन में नवाव वजीर खान के निरंतर अत्याचारों के बाद भी दोनों साहिबजादों द्वारा सिखधर्म न त्यागने की कहानी सुनकर उपस्थित सभी सहभागी भावविभोर हो गये। तत्पश्चात उनकी याद में बच्चों ने ’’कहीं पर्वत झुके भी हैं’’ जैसे गीतों ओजश्वी गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।
मुख्यअतिथि भारतरक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने काव्यगान प्रस्तुत कर सभी को जागाने का प्रयास किया और घटना की विवेचना कर हुए कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह के वचन कि ’यह घटना मुगलिया हुकूमत के अंत का कारण बनेगी’, बिल्कुल सत्यसिद्ध हुई। ऐसा हुआ भी। गुरूपुत्रों के बलिदान के बाद सिख ही नहीं अपितु समस्त सनातन पंथियों में जागृति की चिंगारी फूट पडी और मुगलशासन की नींव हिलगई और धीरे धीरे कमजोर होकर अंततः खत्म हो गया।
अतिथि प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि देश धर्म की रक्षा के लिए सर्वाधिक बलिदान सिखों ने दिये हैं। उनके अमर इतिहास को जन जन तक पहुँचाना चाहिए। मनीष विजयवर्गीय ने वीरबाल दिवस मनाने को महान कार्य बताया। श्री सी एल सेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। हेमराज चतुर्वेदी ने ’’जागो तो इक बार जागो जागो तो’’ सहगान प्रस्तुत कर बच्चों को जगाया। अंत में बच्चों को लंगर प्रसादी के पेकेट वितरित किये गये