Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  28 दिसम्बर  :

उम्र महज 6 साल और दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े दांतों तले अंगुली दबा लें। हिसार के निकटवर्ती गांव आर्य नगर निवासी अंवतिका वर्मा ने मात्र 44 सैंकिंड और 63 मिलि सैकिंड में भारत के 28 राज्यों के नाम और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ बांउड्री मेप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अपना नाम दर्ज करवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अवंतिका वर्मा की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और चहुं ओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

       अंवतिका के पिता प्रदीप कुमार राजस्थन के भिवाड़ी में एक नामी कम्पनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी माता नीलम वर्मा हाऊस वाईफ हैं। अंवतिका वर्मा के दादा शंकर लाल वर्मा ने अपनी पौत्री को प्रोत्सहित किया और उसका पेप माइंड ऐकडमी में दाखिला करवाया तथा अवंतिका वर्मा ने किताबों का अध्ययन करके यह कीर्तिमान स्थापित किया।