डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर :
राज्य स्तरीय कला उत्सव का पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेंद्र आत्म ऑडिटोरियम में आज समापन हो गया । समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कलाओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा का शिक्षा विभाग सदैव प्रयासरत है और उसी का एक भाग एक कला उत्सव है।
जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान ने विभिन्न जिलों से आए हुए विद्यार्थियों का अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं था। विद्यार्थियों की विभिन्न विधाओं में किया गया प्रदर्शन भी अनुकरणीय रहा।
सहायक परियोजना अधिकारी अनु ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में एकल शास्त्रीय नृत्य वर्ग लड़कियों के मुकाबले में हिसार जिले की पाखी ने प्रथम, भिवानी जिले की नालिशा ने द्वितीय तथा फरीदाबाद की लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य के एकल लड़कों के मुकाबले में पानीपत के वंश ने पहला, गुरुग्राम के पल्लिव खुराना ने दूसरा तथा महेंद्रगढ़ के साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य के लड़कों के मुकाबले में फतेहाबाद के
कृष्ण ने पहला, रोहतक के अमन ने दूसरा व यमुनानगर के पीयूष कपूर ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य लड़कियों के मुकाबले में सोनीपत की तनीषा ने प्रथम, चरखी दादरी की रितु ने द्वितीय तथा सिरसा की सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि विजुअल आर्ट्स {टॉय एंड गेम) के लड़कों के मुकाबले में पानीपत के विकास ने प्रथम झज्जर के दीपांशु तथा सोनीपत के बादल पूनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से विजुअल आर्ट्स (टॉय एंड गेम) में लड़कियों के मुकाबले में पानीपत की गुलनाज ने प्रथम, हिसार की तनु ने द्वितीय तथा पंचकूला की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजुअल आर्ट थ्री डाइमेंशनल लड़कियों के मुकाबले में गुरुग्राम की राहत प्रवीण ने प्रथम ,पानीपत की वंशिका ने द्वितीय तथा पंचकूला की सीमा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजुअल आर्ट थ्री डाइमेंशनल लड़कों के मुकाबले में सोनीपत के जतिन ने प्रथम, हिसार के मोनू ने द्वितीय तथा कैथल के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजुअल आर्ट टू डाइमेंशनल लड़कियों के मुकाबले में करनाल की खुशी ने पहला, महेंद्रगढ़ की शिवानी ने दूसरा व कुरुक्षेत्र की दमिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विजुअल आर्ट टू डाइमेंशनल लड़कों के मुकाबले में पानीपत के आर्य ने पहला, रोहतक के अक्षय ने दूसरा व करनाल के गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
सोलो एक्टिंग लड़कियों के मुकाबले में हिसार की पुण्य रचना, पानीपत की पलक व सिरसा की इकरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार सोलो एक्टिंग के लड़कों के मुकाबले में हिसार के युवराज सियाल ने पहला, कुरुक्षेत्र के अरुणोदय ने दूसरा व महेंद्रगढ़ एवं झज्जर के विधान व गौरव ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । एकल लोक संगीत में यमुनानगर की मेहरूम, फतेहाबाद की करुणा व सिरसा की आरजू ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय संगीत के लड़कियों के मुकाबले में फतेहाबाद की चंचल, करनाल की तमन्ना व पानीपत की छवि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। शास्त्रीय संगीत वोकल लड़कों के मुकाबले में कुरुक्षेत्र के जय रेल्हान, फरीदाबाद के कार्तिक हिसार के केशव ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोक संगीत के लड़को के मुकाबले में झज्जर के कपिल ने प्रथम , पानीपत के कृष ने दूसरा व सिरसा के बिरेंद्र सिंह तथा गुरु ग्राम सतीश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी रितु खोसला व रमेश बत्रा ,प्रिंसिपल विजय जुनेजा सहित सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल, प्रोग्राम कंसलटेंट बिंदु , अर्थशास्त्र के प्रवक्ता रमेश कुमार,वोकेशनल अध्यापक मनदीप सिंह, डीपीई ओमप्रकाश का विशेष सहयोग रहा।