- हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा सराहनीय फैसला
- जिलेभर की हर विधानसभा में मनाया गया वीर बाल दिवस
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27दिसम्बर :
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हमें वीरों की शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमें उनकी शहादत को याद रखने के साथ-साथ बच्चों, युवाओं व आने वाली पीढ़ी को जानकारी देनी चाहिए कि आखिर हमारे वीर धर्म के लिए किस प्रकार कुर्बान हो गए थे।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समागम में श्रद्धालुओं से विचार सांझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म गुरूओं, वीरों व देशभक्तों का त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसको अमर बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास सेवा व बलिदानों से भरा पड़ा है। हमें बच्चों व युवाओं को इस बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिए और उन गुरुओं की जीवनियां पढ़ने का देनी चाहिए ताकि वे इससे प्रेरणा ले सकें।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिला सचिव संजीव रेवड़ी के संयोजन में आज पूरे जिले में विधानसभा स्तर पर वीर बाल दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष व अन्य ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और अरदास की। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना, जिला सचिव संजीव रेवड़ी, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सुशील बुड़ाकिया, रामचन्द्र गुप्ता, डॉ. वैभव बिदानी, संजय सेहरा, राकेश गुलाटी, सुभाष ढींगड़ा, डॉ. हेमंत आहुजा, हरीश चौधरी, गुलशन कथूरिया, संदीप भाटिया, संजीव राजपाल, कमल नागपाल, अशोक मग्गू, सतीश मेहता, केपी गुप्ता व शंकर गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने अरदास की।