Saturday, December 21

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -27 दिसम्बर  :

गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो की याद में शिवाजी मार्किट ट्रक अड्डा यमुना नगर में राजू भाटिया व अन्नय साथिया की ओर से छोटे साहिबजादों की याद में लंगर लगाया गया। इस मौक़े पर चार साहिबज़ादे फ़िल्म भी संगत को दिखाई गई इस मौक़े पर समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह द्वारा पहुँच कर कार्यक्रम में सेवा की गई। जगजीत सिंह ने छोटे साहिबजादो को बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता के लिए बलिदान हुए छोटे साहिबजादों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए और उनकी शहादत का अनुसरण करते हुए सदा मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य करना चाहिए। जगजीत सिंह ने कहा कि दिसंबर माह में आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए विशेष महत्व रखते हैं और इन दिनों में सेवा करने का दोगुना पुण्य प्राप्त होता है। सरदार जगजीत सिंह ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें शहीदों, महापुरुषों के बलिदान को सदैव विदित रखना होगा ताकि एक स्वस्थ और सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सके।

इस मौक़े पर संगत ने उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम में सेवा की ओर प्रसाद ग्रहण किया।