Tuesday, January 7

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  26 दिसम्बर  :

लाल सड़क हांसी स्थित यूनीक हाई स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न दौड़ों का अयोजन किया गया 

इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए उनकी योग्यतानुसार अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सिंपल रेस ,फ्रॉग रेस ,बिस्किट रेस,बिंदी रेस व बैलेंस रेस रहीं। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। 

प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में शुभम,जिग्नेश,योगिता,प्रशांत,कशिश,यशवी,चांद,हर्षुल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजनंदनी,लक्ष्य, आरुषि,विवान,गरिमा, सुहान, वैदेही,मोनू,हिमांशु व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले यशिका,मोक्ष,नुहवेश,आरुषि,विवान,लीजा, पीहू,हार्दिक, सुजल रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता दुबे ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहना कर उनका उत्साह बढ़ाया व उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर उंन्होने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेल का हम सब के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।अपने आप को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए हमें ऐसे आयोजन करते रहने चहिये इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है व अनुशासन, सहयोगिता एवम प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर ब्रह्मपुत्र हाउस के विद्यार्थी, पूजा, नीरज,शीतल,रेखा,आशा व नेहा मौजूद रहे।