Sunday, January 5

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -26 दिसम्बर  :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से छछरौली  ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायत के जल  एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय  क्षमता संवर्धन  प्रशिक्षण शिविर  कार्यक्रम छछरौली के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हॉल परिसर  में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि  जल एवं सीवरेज समिति समुदाय को जल के विभिन्न पहलुओं जैसे जल गुणवत्ता,जल की बचत, जल प्रबंधन, पेयजल स्रोत में वृद्धि आदि पहलुओं के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने,जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार होगा  । 

प्रयोगशाला में परीक्षण, फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग करके पेयजल स्रोतों की नियमित जल गुणवत्ता निगरानी करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि पेयजल आपूर्ति की अधिकृत प्रयोगशाला से भी पानी की नियमित जांच करवाये ।                           

इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई।  गोयल ने   फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया।  इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा जल संरक्षण पर आधारित लघु फिल्में भी दिखाई गई.  एसडीओ गुरदीप सिंह, जूनियर इंजीनियर धर्मवीर राठी ने भी जल संरक्षण बारे जागरूक किया ।  रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने सभी को जल एवं सेवरज समिति के कार्यों एवं जिम्मेदारी के बारे में भी बताया । 

इस अवसर पर ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर विजय सिंह, मनीष कुमार,जयरामपुर खालसा, खदरी, डाकवाला, जैधर,गनौला,दादूपुर   के सरपंच, पंच,आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई ।