सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी: डॉ. चीमा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर :
गुरुद्वारा सिंह सभा और समूह साध संगत गांव बुटेरला (सेक्टर 41-बी) चण्डीगढ़, दशम पातशाही साहिब-ए-कमाल सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और सिंहों के समूह की शहादत को समर्पित, गुरु का लंगर सेक्टर 41बी स्थित रामलीला ग्राउंड में लगाया गया। लंगर में पंजाब और अकाली दल के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा विशेष अतिथि के रूप में भी पहुंचे, जिन्होंने लंगर में सेवा करने वाले सेवादारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। अकाली नेता व एरिया पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि आज से शुरू हुआ यह गुरु का लंगर लगातार तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर लंगर लगा सकता है। बुटेरला ने स्वयं संगत को लंगर उपलब्ध कराने की सेवा भी की।