- खाटू धाम से आये महाराज श्याम सिंह चौहान व दिल्ली की प्राची-प्रिया ठाकुर ने रंग जमाया
- आएगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख .. .. .. ..
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26दिसम्बर :
श्रीश्याम हनुमान दीवाने सेवा मंडल के तत्वाधान में अग्रसैन भवन में तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय श्रीखाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। देर रात तक श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे व श्रद्धालु घंटों तक झूमते रहे। मंडल के प्रधान आशुतोष परुथी ने बताया कि दोपहर बाद तुलसी पूजन कार्यक्रम किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसके बाद संस्था के सरपरस्त अंजनी कुमार खारियावाला, संरक्षक संजय गुप्ता, संस्थापक एन.के.गोयल व सर्व श्रीश्याम मंडल के प्रधान दीपक गर्ग के सान्निध्य में हुई भजन संध्या में पुजारी निज मंदिर सेवक परिवार खाटू धाम से महाराज श्याम सिंह चौहान, पालम दिल्ली से प्राची-प्रिया ठाकुर, रिवाड़ी से शिवम अग्रवाल, उचाना मंडी से सोनू बंसल, हिसार की टीवी कलाकार सिद्धि सिंह श्याम बाबा का गुणगान किया। गाये गये भजनों में जब तक सांसें चलेंगी, मुझे न भुलाना बाबा, मुड़-मुड़ के देखूं श्याम, तू जाने तेरो काम जाने, मतलब की इस दुनिया से मुझको तो नफरत है, नजर जरा मिला रे सांवरे, कभी तेरी चौखट न छोडेंग़े हम, क्या-क्या दिया है श्याम ने कैसे बताऊं मैं, थारे हाथां सौंप दी घर की चाबी, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, ये बाबा तो मेरा रखवाला है, आएगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख शामिल रहे। मंच संचालन सिरसा के राजेश गोयल ने किया।
महोत्सव में केबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के प्रतिनिधि जगदीश जिंदल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, मेयर गौतम सरदाना, पार्षछ जगमोहन मित्तल, प्रवीन जैन, रामचंद्र गुप्ता, कमल पुरोहित, बीड़ बबरान धाम से निज पुजारी विनय शर्मा, रतनलाल गोयल, हांसी से मुकुल, पवन असरावां, रामनिवास राड़ा, दुनीचंद गोयल, प्रतीक बंसल सोनू, सुरेश जैन, ऋषिरात बुड़ाकिया, बंटी गोयल, संजय डालमिया, अनिल सिंगला, गुजवि से प्रो. यशपाल सिंगला, भरत जैन, अरूण सेतिया, सज्जन गुप्ता, डॉ. वैभव बिदानी, गोबिंद बंसल, राजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र श्योराण विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। मंडल के प्रधान आशुतोष परुथी, प्रदीप गोयल, अरूण ओस्तवाल, अनुज बिश्नोई, संदीप बिंदल, विवेक जैन, दीपक गौड़, नमन बंसल, नितिन सोनी, नवीन बंसल, सुमित गोयल, रोहन गोयल, लवकुश, सुधीर राठौर, सुदीप सांगवान आदि ने अतिथियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। खाटू श्याम भंडारा ट्रस्ट व श्रीश्याम दर्शन परिवार ने भंडारे की व्यवस्था संभाली। नगर के सभी श्याम मडंलों से जुड़े श्याम प्रेमियों ने महोत्सव में भाग लेकर बाबा का आशीर्वाद लिया।