Monday, December 23

सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी नाम की.. ..

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसम्बर  :

 सेक्टर 14 वासियों द्वारा गठित फ्रेंडस क्लब ने श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति, विकास नगर के सहयोग से सेक्टर के साईं पार्क में श्रीराधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया। क्लब के प्रधान धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भजन गायक विजय महाजन, कुशल व राधिका ढींगड़ा ने भजनों की वर्षा की।

गाये गये भजनों में राधा तेरे चरणों की गर धूल भी मिल जाए.. .., मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे.. .., राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.. .., लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा.. .., सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी नाम की.. .. आदि  मुख्य रहे।

        इस अवसर पर सेक्टर वासी भूषण झांब, भारत मेहता, लीलाधर सोनी, हिमांशु कुकड़ेजा, नितिन लोहिया, सुरेन्द्र बंसल, डॉ. हेमंत दहिया, सन्नी मेहता, अनिल आहुजा, आशीष मेहता, नवीन तनेजा, मुुकेश छाबड़ा, रोबिन पाहुजाा, सचिन, गौरव, डॉ. अजित टेलटिया, परविन्द्र तोमर, संदीप त्यागी, अरूण बंसल, हन्नी मेहता, अंकुर गोयल, आनंद गौरव बंसल, ईश झांब, एस.आर. डालमिया, वरूण, संदीप ढींगड़ा आदि उपस्थित रहे।