Police Files, Panchkula, 26 December, 2023

नशा मुक्त को पुलिस नें उठाया बीडा, लोगों को नशा छोड़ने के लिए समर्थन देनें हेतु बुर्जगो के साथ वार्तालाप

  • लोगो से अपील, नशे से बचनें हेतु 7087081100 पर व्टसअप के माध्यम से दे सूचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन जिला में नशा मुक्त को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो के साथ उनकी प्रार्पटी को नष्ट किया जा रहा है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को उनके अधीन क्षेत्र के गांव -गांव में जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करें ।

इस नशा मुक्त अभियान के तहत आज एसीपी आर्यन चौधरी नें नशा मुक्ति को लेकर गांव श्याम टू में वालीबाल खेल प्रतियोगिता व बरवाला में लोगो के साथ मिलकर नशे की रोकथाम हेतु वार्तालाप की गई ।

एसीपी आर्यन चौधरी नें गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यकित नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और उसके खिलाफ तुरन्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा गांव के बुर्जगो से पुछा गांव में अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है तो बारे पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उसको नशा मुक्ति केन्द्र में ले जाकर उसके इलाज हेतु डाक्टरो के साथ सम्पर्क करेगी । क्योकि नशे से व्यकित अपनें शरीर के साथ-2 अपनें परिवार को बर्बाद कर लेता है ।

इसके अलावा गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए  थाना प्रभारी नें कहा कि मेंरा मोबाइल नम्बर 8146630017 है अगर कोई व्यकित नशे से ग्रस्त है या नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे मुझे सूचित करें । अगर एक परिवार से एक व्यकित नशा करता है तो उसके साथ उसका परिवार भी बर्बाद होता है इसलिए परिवार को बर्बाद ना करें उस परिवार को आबाद करें । क्योकि अगर व्यकित नशे करने लग जाता है तो उसका इलाज करवाकर भी उस परिवार को आबाद किया जा सकता है

इसके साथ ही थाना प्रभारी ललित कुमार नें बताया कि गांव बुर्जगो के साथ बातचीत करने से गांव व समाज की सच्चाई सामनें आती है क्योकि एक बुर्जग व्यकित उम्र में हर स्टेज से गुजर चुके होते है और नशा मुक्त को लेकर पुलिस आपके साथ है हमें आप लोगो के समर्थन की जरुरत है क्योकि पुलिस को किसी भी उदेश्य में कामयाब होनें के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है या नशे इत्यादि का बिक्री करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें ।

एसीपी आर्यन नें बरवाला में पहुंचकर लोगो के साथ बातचीत करते हुए बताया कि आज का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है क्योकि वह पहले पर छोटे मोटे नशे से शुरुआत करता है फिर वह बडे नशे करनें लग जाता है जब उसे नशे का आदि हो जाता है तो वह चोरी , डकैती जैसे अपराध को अन्जाम देने लग जाता और वह कोई काम नही करता है और वह नशा करनें वाला व्यकित अपनी बर्बादी के साथ साथ अपनें परिवार को भी बर्बाद कर लेता है इसलिए आप सभी अपील कि नशे से बचने हेतु पुलिस का सहयोग करें ।और आपके इस सहयोग से एक व्यकित को , एक परिवार को और इस समाज को बचाया जा सकता है और नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचित करें या फिर मेरे मोबाइल नम्बर 8146630007 पर सूचित करें ।

क्राइम ब्रांच नें शातिर चोर को किया काबू, 20 अधिक चोरिया का किया खुलासा, सोनें चांदी के महगें जेवरात व अन्य कीमती समान किया बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला पंचकूला से गत दिनों में हुई करीब 20 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा करनें में सफलता हासिल हुई है

इस सबंध में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि 26.11.2023 को पीडित सदींप कुमार वासी हाल किरायेदार सेक्टर 9 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर पर शाम के समय कोई अन्जाम व्यकित घर में घुसकर घर के खिडकी व दरवाजे की कुण्डी तोडकर घर से पानी की टुंटिया व घर का अन्य कीमती समान चोरी करके लिए गये है जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में की आगामी जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें सीसीटीवी कैमरो तथा गुप्त सूत्रो के आधार पर एक व्यकित आरोपी पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी गाँव गुलेरिया जिला बहाइच उतर प्रदेश हाल किरायेदार बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला को 19.12.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जिस आरोपी नें रिमांड के दौरान पुछताछ में बताया कि उसनें पंचकूला शहर के अलग अलग सेक्टरों में करीब 18 चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया है जिस आरोपी नें अपनें पर से चोरी किया हुआ समान एक कैमरा कैनन (3 लैंस), एक बैड शीट (पैकेट), बजाज कंपनी बिजली की एक्सेनसन, 30 चांदी के सिक्के ( 280 ग्राम),  15 पंजेब (444.90 ग्राम), एक चांदी की अगुंठी, एक चाँदी की अगुंठी, 7 गिलास चाँदी के , 2 कटोरी चांदी की , एक 15.55 ग्राम का सोनें का मगंल सूत्र, एक कानों के टोपस सोनें के (2.65 ग्रा), 5 जोडी चांदी की चुटकिया ( 27.75 ग्राम), एक लोकेट सोनें का, 3 जोडी बालिया, 1 लोकेट सोना का, 1 चाँदी का गिलास,  3 Led स्मार्ट टीवी, एक लैपटाप लेनोवा, एक ट्राली बैग, एक गैस सिलेण्डर तथा 50 हजार रुपये बरामद किए गये ।