डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर :
वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज सैक्टर 28 स्थित नानकसर गुरूद्वारा में भाजपा जिलाध्यक्ष मनु भसीन द्वारा कुल्हड़ चाय व पकौड़े का लंगर लगाया गया जिसमें यहां गद्दीनशीं बाबा गुरदेव सिंह जी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने लंगर बरताया। इस अवसर पर महामंत्री सन्नी पुरी,सतपाल वर्मा, अमित बिड़ला, जे पी राणा आदि भी मौजूद रहे व लंगर सेवा भी की।