Sunday, January 5
  •  शौक और जुनून ने हरिन्दर को बनाया इंजीनियर से एथिकल हैकर, साइबर संसार के हर ताले की चाबी है इनके पास
  • साइबर सुरक्षा की दुनिया में हासिल किया है एक मुकाम, महीने में करते हैं लाखों की कमाई
  • चंडीगढ़ के 23 वर्षीय हरिन्दर  यु एन , सिंगापुर व यु के सरकार से हुए हैं सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

23 वर्षीय हरिन्दर सिंह शौक और जुनून से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर से एथिकल हैकर बन गए। साइबर सुरक्षा की दुनिया में एक मुकाम हासिल कर वह महीने में लाखों की कमाई करते हैं। वह दुनिया की कई नामी कंपनियों की सुरक्षा खामियों (बग) को बताकर धनराशि और कई पुरस्कार जीत चुके हैं। वह इस समय एक नए वेब अटैक को इजात करने पर रिसर्च कर रहे हैं।हाल ही में उन्हें यु के सरकार ने अपनी वेबसाइट से बग ढूंढने के लिये सम्मानित किया है , मई के महीने में सिंगापुर सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया था।