सैक्टर 25 में कबाड़ीयो ने फुटपाथ पर जमा रखा है अवैध कारोबार

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –   26 दिसम्बर  :

वैसे तो चंडीगढ़ नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता सैक्टर में लगातार घूमता रहता हैं, लेकिन सैक्टर 25 , वॉर्ड न 16 में काफी कबाड़ी फूटपाथ पर अवैध रूप से अपना कारोबार चला रहे हैं ?? मजाल है कि नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां आ भी जाए ?? शाम के समय सब्जी मंडी रोड़ पर भारी भीड़ हो जाती हैं, जिसके कारण महिलाएं, लड़कियों से छेड़छाड़ आम बात हो गई है ?? जो फूटपाथ निगम ने लोगों के चलने के लिए बनाए गए थे उन पर इन कबाड़ियो का कब्जा है, और तो और ये कबाड़ी लोगों से चोरी का सामान भी खरीद रहे हैं ?? अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमिश्नर मैडम इस और अपना ध्यान केंद्रित करेंगे ?? क्या कभी ये फुटपाथ खाली हो पाएंगे ??

यूनीक हाई स्कूल के नन्हे मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  26 दिसम्बर  :

लाल सड़क हांसी स्थित यूनीक हाई स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न दौड़ों का अयोजन किया गया 

इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए उनकी योग्यतानुसार अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सिंपल रेस ,फ्रॉग रेस ,बिस्किट रेस,बिंदी रेस व बैलेंस रेस रहीं। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। 

प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में शुभम,जिग्नेश,योगिता,प्रशांत,कशिश,यशवी,चांद,हर्षुल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजनंदनी,लक्ष्य, आरुषि,विवान,गरिमा, सुहान, वैदेही,मोनू,हिमांशु व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले यशिका,मोक्ष,नुहवेश,आरुषि,विवान,लीजा, पीहू,हार्दिक, सुजल रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता दुबे ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहना कर उनका उत्साह बढ़ाया व उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर उंन्होने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेल का हम सब के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।अपने आप को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए हमें ऐसे आयोजन करते रहने चहिये इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है व अनुशासन, सहयोगिता एवम प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर ब्रह्मपुत्र हाउस के विद्यार्थी, पूजा, नीरज,शीतल,रेखा,आशा व नेहा मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार सुशासन के मानदंडों को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करता है : डॉ. आभा सुदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के लोक प्रशासन विभाग ने प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन के नेतृत्व में एक वर्चुअल सत्र आयोजित करके सुशासन दिवस मनाया। विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। ऑनलाइन सत्र में 40 से अधिक छात्र शामिल हुए। कुछ छात्रों द्वारा सुशासन सूचकांक के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने बताया कि भ्रष्टाचार सुशासन के मानदंडों को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने  छात्रों को भ्रष्टाचार से परे रहने को प्रेरित किया कि हमें अपने शासन को अच्छा बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रयास करने चाहिए। डीन डॉ. राजेश किमर और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी सत्र में शामिल हुए।

बुटेरला में साहिबजादों की शहादत को समर्पित तीन दिवसीय लंगर शुरू   

सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी: डॉ. चीमा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

गुरुद्वारा सिंह सभा और समूह साध संगत गांव बुटेरला (सेक्टर 41-बी) चण्डीगढ़, दशम पातशाही साहिब-ए-कमाल सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और सिंहों के समूह की शहादत को समर्पित, गुरु का लंगर सेक्टर 41बी स्थित रामलीला ग्राउंड में लगाया गया। लंगर में पंजाब और अकाली दल के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा विशेष अतिथि के रूप में  भी पहुंचे, जिन्होंने लंगर में सेवा करने वाले सेवादारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत युगों-युगों तक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। अकाली नेता व एरिया पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि आज से शुरू हुआ यह गुरु का लंगर लगातार तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर लंगर लगा सकता है। बुटेरला ने स्वयं संगत को लंगर उपलब्ध कराने की सेवा भी की।

जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कुल्हड़ चाय व पकौड़े की लंगर सेवा की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज सैक्टर 28 स्थित नानकसर गुरूद्वारा में भाजपा जिलाध्यक्ष मनु भसीन द्वारा कुल्हड़ चाय व पकौड़े का लंगर लगाया गया जिसमें यहां गद्दीनशीं बाबा गुरदेव सिंह जी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने लंगर बरताया। इस अवसर पर महामंत्री सन्नी पुरी,सतपाल वर्मा, अमित बिड़ला, जे पी राणा आदि भी मौजूद रहे व लंगर सेवा भी की। 

Police Files, Panchkula, 26 December, 2023

नशा मुक्त को पुलिस नें उठाया बीडा, लोगों को नशा छोड़ने के लिए समर्थन देनें हेतु बुर्जगो के साथ वार्तालाप

  • लोगो से अपील, नशे से बचनें हेतु 7087081100 पर व्टसअप के माध्यम से दे सूचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन जिला में नशा मुक्त को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो के साथ उनकी प्रार्पटी को नष्ट किया जा रहा है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को उनके अधीन क्षेत्र के गांव -गांव में जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करें ।

इस नशा मुक्त अभियान के तहत आज एसीपी आर्यन चौधरी नें नशा मुक्ति को लेकर गांव श्याम टू में वालीबाल खेल प्रतियोगिता व बरवाला में लोगो के साथ मिलकर नशे की रोकथाम हेतु वार्तालाप की गई ।

एसीपी आर्यन चौधरी नें गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यकित नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और उसके खिलाफ तुरन्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा गांव के बुर्जगो से पुछा गांव में अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है तो बारे पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उसको नशा मुक्ति केन्द्र में ले जाकर उसके इलाज हेतु डाक्टरो के साथ सम्पर्क करेगी । क्योकि नशे से व्यकित अपनें शरीर के साथ-2 अपनें परिवार को बर्बाद कर लेता है ।

इसके अलावा गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए  थाना प्रभारी नें कहा कि मेंरा मोबाइल नम्बर 8146630017 है अगर कोई व्यकित नशे से ग्रस्त है या नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे मुझे सूचित करें । अगर एक परिवार से एक व्यकित नशा करता है तो उसके साथ उसका परिवार भी बर्बाद होता है इसलिए परिवार को बर्बाद ना करें उस परिवार को आबाद करें । क्योकि अगर व्यकित नशे करने लग जाता है तो उसका इलाज करवाकर भी उस परिवार को आबाद किया जा सकता है

इसके साथ ही थाना प्रभारी ललित कुमार नें बताया कि गांव बुर्जगो के साथ बातचीत करने से गांव व समाज की सच्चाई सामनें आती है क्योकि एक बुर्जग व्यकित उम्र में हर स्टेज से गुजर चुके होते है और नशा मुक्त को लेकर पुलिस आपके साथ है हमें आप लोगो के समर्थन की जरुरत है क्योकि पुलिस को किसी भी उदेश्य में कामयाब होनें के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है या नशे इत्यादि का बिक्री करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें ।

एसीपी आर्यन नें बरवाला में पहुंचकर लोगो के साथ बातचीत करते हुए बताया कि आज का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है क्योकि वह पहले पर छोटे मोटे नशे से शुरुआत करता है फिर वह बडे नशे करनें लग जाता है जब उसे नशे का आदि हो जाता है तो वह चोरी , डकैती जैसे अपराध को अन्जाम देने लग जाता और वह कोई काम नही करता है और वह नशा करनें वाला व्यकित अपनी बर्बादी के साथ साथ अपनें परिवार को भी बर्बाद कर लेता है इसलिए आप सभी अपील कि नशे से बचने हेतु पुलिस का सहयोग करें ।और आपके इस सहयोग से एक व्यकित को , एक परिवार को और इस समाज को बचाया जा सकता है और नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचित करें या फिर मेरे मोबाइल नम्बर 8146630007 पर सूचित करें ।

क्राइम ब्रांच नें शातिर चोर को किया काबू, 20 अधिक चोरिया का किया खुलासा, सोनें चांदी के महगें जेवरात व अन्य कीमती समान किया बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला पंचकूला से गत दिनों में हुई करीब 20 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा करनें में सफलता हासिल हुई है

इस सबंध में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि 26.11.2023 को पीडित सदींप कुमार वासी हाल किरायेदार सेक्टर 9 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर पर शाम के समय कोई अन्जाम व्यकित घर में घुसकर घर के खिडकी व दरवाजे की कुण्डी तोडकर घर से पानी की टुंटिया व घर का अन्य कीमती समान चोरी करके लिए गये है जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में की आगामी जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें सीसीटीवी कैमरो तथा गुप्त सूत्रो के आधार पर एक व्यकित आरोपी पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी गाँव गुलेरिया जिला बहाइच उतर प्रदेश हाल किरायेदार बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला को 19.12.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जिस आरोपी नें रिमांड के दौरान पुछताछ में बताया कि उसनें पंचकूला शहर के अलग अलग सेक्टरों में करीब 18 चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया है जिस आरोपी नें अपनें पर से चोरी किया हुआ समान एक कैमरा कैनन (3 लैंस), एक बैड शीट (पैकेट), बजाज कंपनी बिजली की एक्सेनसन, 30 चांदी के सिक्के ( 280 ग्राम),  15 पंजेब (444.90 ग्राम), एक चांदी की अगुंठी, एक चाँदी की अगुंठी, 7 गिलास चाँदी के , 2 कटोरी चांदी की , एक 15.55 ग्राम का सोनें का मगंल सूत्र, एक कानों के टोपस सोनें के (2.65 ग्रा), 5 जोडी चांदी की चुटकिया ( 27.75 ग्राम), एक लोकेट सोनें का, 3 जोडी बालिया, 1 लोकेट सोना का, 1 चाँदी का गिलास,  3 Led स्मार्ट टीवी, एक लैपटाप लेनोवा, एक ट्राली बैग, एक गैस सिलेण्डर तथा 50 हजार रुपये बरामद किए गये ।

चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में हुई बड़ी जॉइनिंग

  • नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में हुई बड़ी जॉइनिंग
  • BJP, JJP, इनेलो, समाजवादी पार्टी छोड़कर पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी और प्रदेश के महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे अधिकारियों ने काँग्रेस पार्टी का दामन थामा
  • 2024 में बन रही कांग्रेस सरकार जिसकी झलक पुंडरी, सिरसा, सफीदों में प्रदेश की जनता ने दिखा दी – भूपेन्द्र हुड्डा
  • गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है – उदयभान
  • सरकार के विरोध का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा, नाराजगी की बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही – दीपेन्द्र हुड्डा
  • कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में तेजी से मजबूत होता जा रहा है और सत्ताधारी गठबंधन के पाँव उखड़ते जा रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 दिसम्बर  :

आज दिल्ली में हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में बड़ी जॉइनिंग हुई। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, समाजवादी पार्टी छोड़कर आये पूर्व विधायक, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रदेश के महत्त्वपूर्ण बड़े पदों पर रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने काँग्रेस की नीतियों में भरोसा जताते हुए पार्टी का दामन थामा और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व JJP हरियाणा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान काजल, हरियाणा के पूर्व प्रमुख सचिव (गृह) रिटायर्ड आईएएस विनय सिंह यादव, चौ बलबीर सिंह(प्रदेश अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी), पुंडरी व पाई विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे सज्जन सिंह ढुल,रिटायर्ड आईएएस वज़ीर सिंह गोयत, रिटायर्ड GM हरियाणा रोडवेज कुलदीप अहलावत, रिटायर्ड तहसीलदार प्यारेलाल, इनेलो रेवाड़ी के पूर्व जिला प्रवक्ता तोताराम, कोसली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहीं श्रीमती विनोद कुमारी चौहान, भूपेन्द्र (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा JJP) शामिल रहे। 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए सभी को भरोसा दिया कि पार्टी में शामिल होने वालों को उचित मान-सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे सभी हरियाणा ही नहीं देश की सेवा करने आये हैं और इसके लिये कांग्रेस को और मजबूत बनाना है। इनके आने से कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। हुड्डा ने कहा कि 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जिसकी झलक पिछले तीन दिनों में ही पुंडरी, सिरसा, सफीदों में प्रदेश की जनता ने दिखा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान ने कहा कि हरियाणा में हर वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुका है और आशा भरी नज़रों से काँग्रेस की तरफ देख रहा है। गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के विरोध का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा, नाराजगी की बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। पिछले करीब 1 वर्ष के दौरान में विभिन्न दलों के 36 से ज्यादा पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी, हज़ारों कार्यकर्ता, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी और इनकी बी टीम इनेलो छोड़कर आने वालों की है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में तेजी से मजबूत होता जा रहा और सत्ताधारी गठबंधन के पाँव उखड़ते जा रहे हैं।

इनके अलावा आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में प्रो निर्मल,प्रो गुरनाम,प्रो सुभाष, सोनू तोमर गुढ़ाण (हलका सचिव कलानौर JJP), मनोज तोमर (हलका सचिव कलानौर JJP), प्रवीण तोमर (हलका उप-प्रवक्ता JJP), राजीव तोमर (हलका संयोजक कलानौर JJP), अमित शर्मा (युवा कार्यकारिणी JJP), मंजीत गौरव (पूर्व हलका महासचिव), सुंदर फौजी (सचिव, , एक्स-सर्विसमैन सेल कलानौर), सुकर्मपाल ब्लॉक समिति मेंबर,अमन,ब्लॉक समिति मेंबर, अंकित तोमर, बिट्टू तोमर, सोनू पिलान, जगबीर जिंदराण, देवेन्द्र खरकबैसी, सोनू बलम्ब, संतु बनियानी, प्रदीप नौन्द, सुखबीर गढ़ी, श्रीभगवान फौजी गुढ़ाण, रोहित तोमर, अजय तोमर गुढ़ाण, दिनेश सैन (पूर्व जिलाध्यक्ष करनाल, बीजेपी), सुनील रोड (करनाल बीजेपी) आदि मौजूद रहे।   

अमित शाह ने वीर बाल दिवस के अवसर पर श्री बड़ी संगत साहिब में मत्था टेककर लिया आशीर्वाद 

अमित शाह ने वीर बाल दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित गुरुद्वारा श्री बड़ी संगत साहिब में मत्था टेककर लिया आशीर्वाद 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 26दिसम्बर  :

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित गुरुद्वारा श्री बड़ी संगत साहिब में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को गुरु नानक देव जी व गुरु तेग बहादुर जी की संगत का आशीष प्राप्त है। एक्स पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ के दिन यहाँ सत्संग सुनना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा छोटी उम्र में ही धर्म और सत्य की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान युगों-युगों तक हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।

एक्स प्लेटफॉर्म पर एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों और माता गुजरी जी को नमन किया।श्री अमित शाह ने कहा कि चार साहिबज़ादों और माता गुजरी ने मुग़लों के निर्दयी शासन का साहस के साथ सामना किया और धर्म परिवर्तन से इंकार करते हुए शहादत को चुना।

उन्होंने कहा कि उनका अतुलनीय साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चार साहिबज़ादों के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर उनके त्याग की कहानी को देश और दुनिया के हर कोने में पहुंचाया है।

शहीद उधमसिंह चौक पर क्रान्तिकारी शहीद उधमसिंह की 124 वीं जयंति मनाई गई

  • पंचकूला में सेक्टर 5-11 शहीद उधमसिंह चौक पर क्रान्तिकारी शहीद उधमसिंह की 124 वीं जयंति मनाई गई ।   
  • शहीद उधमसिंह एक महान क्रांतिकारी व भारत माँ के सच्चे सपूत थे : ओ पी सिहाग 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 26 दिसम्बर  :

 आज पंचकुला  के सेक्टर 5-11 चौक पर शहीद उधमसिंह की 124 वी जयंती के अवसर पर कम्बोज सभा जिला पंचकूला एवं शहीद भगत सिंह जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जजपा नेता ओ पी सिहाग ने शहीद उधम सिंह  को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया तथा कहा कि हमे देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले  क्रान्तिकारी वीर बहादुर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उनकी कुर्बानियों की वजह से आज हम आजाद भारत की खुली हवा में साँस ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे  वीर शहीद विरले ही पैदा होते हैं जिनके लिए अपनी मातृभूमि एवं अपने देश से  ऊपर कुछ नहीं होता । उन्होने कहा कि अमर शहीद उधमसिंह महान  क्रान्तिकारी तथा भारत माता के सच्चे  सपूत थे। जजपा नेता सिहाग ने पंचकूला में वीर शहीदों  को लगातर याद करके उनकी जयंती या पुनःतिथि /शहादत के दिन बारे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए जगदीश भगत सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि हमे फक्र है कि जगदीश भगत सिंह जैसे साथी पंचकूला में शहीदों की शहादत बारे आमजन को बताकर उनको देश भक्ति बारे प्रेरित करते रहते हैं विशेषकर युवा पीढ़ी को वो लगातार अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बनाते रहते है ।

 प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर एम एम जुनेजा ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने  के बाद क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के सह आयोजक शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने भी शहीद उधम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व शहीदों के सम्मान में नारे लगवाये।                                                                     इस अवसर पर जिला कम्बोज सभा के अध्यक्ष रवीन्द्र कम्बोज, डॉ महेंद्र कम्बोज,सीताश्याम कम्बोज, ख़ज़ान सिंह  कम्बोज, कृष्ण कम्बोज, ए सी पी क्राइम पंचकुला अरविंद कम्बोज,हरिभूषण कम्बोज, वरिष्ठ जजपा नेता सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिंहमार , डॉ आर के रंगा, जगदीश सिंह तंवर,दीपक शर्मा आदि सहित काफी लोगों ने  वीर शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सेक्टर 14 के साईं पार्क में राधा नाम संकीर्तन का आयोजन

सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी नाम की.. ..

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसम्बर  :

 सेक्टर 14 वासियों द्वारा गठित फ्रेंडस क्लब ने श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति, विकास नगर के सहयोग से सेक्टर के साईं पार्क में श्रीराधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया। क्लब के प्रधान धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भजन गायक विजय महाजन, कुशल व राधिका ढींगड़ा ने भजनों की वर्षा की।

गाये गये भजनों में राधा तेरे चरणों की गर धूल भी मिल जाए.. .., मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे.. .., राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.. .., लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा.. .., सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी नाम की.. .. आदि  मुख्य रहे।

        इस अवसर पर सेक्टर वासी भूषण झांब, भारत मेहता, लीलाधर सोनी, हिमांशु कुकड़ेजा, नितिन लोहिया, सुरेन्द्र बंसल, डॉ. हेमंत दहिया, सन्नी मेहता, अनिल आहुजा, आशीष मेहता, नवीन तनेजा, मुुकेश छाबड़ा, रोबिन पाहुजाा, सचिन, गौरव, डॉ. अजित टेलटिया, परविन्द्र तोमर, संदीप त्यागी, अरूण बंसल, हन्नी मेहता, अंकुर गोयल, आनंद गौरव बंसल, ईश झांब, एस.आर. डालमिया, वरूण, संदीप ढींगड़ा आदि उपस्थित रहे।