डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर :
चंडीगढ़ के जीवंत सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम ने आज दो दिवसीय एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव श्री दीपक शर्मा और एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जयसवाल की गरिमामय उपस्थिति रही, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह में एसबीआईओए के अध्यक्ष प्रियव्रत और महासचिव संजय शर्मा, सीडीओ काजल कुमार भौमिक, एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ, सभी रोमांचक मैच देखने के लिए उत्सुक थे।
एसबीआईओए इंटर-नेटवर्क महिला क्रिकेट कप और एसबीआईओए इंटर-मॉड्यूल पुरुष क्रिकेट कप की विशेषता वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख और चंडीगढ़ में एसबीआई के विभिन्न मॉड्यूल के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ये टीमें कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करने का वादा करती हैं।
23 दिसंबर को खेले गए महिला वर्ग के मैच में एल एच ओ की टीम विजयी रही।
दिनाक 24 दिसंबर को खेले गए फाइनल मैच में मोहाली मॉड्यूल की टीम ने एल एच ओ की टीम को 5 विकेट से हराया