Sunday, December 29

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

आज तुलसी दिवस पर समाज सेवी डा..वीना गर्ग ने तुलसी के पौधे महिला मंडली के साथ घर -घर जाकर लगाए  और इस अवसर पर लोगों को तुलसी के गुणों के बारे में बताया कि तुलसी का घर में लगे होना कितना जरुरी है क्योंकि तुलसी एक पौधा ही नहीं अपने गुणों के कारण घर का वैध है इसके सेवन से बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस लिए तुलसी पूज्यनीय है और इसका अध्यत्मिक महत्व भी है यह पौधा घर में लगे होने से घर के वातावरण को शुद्ध करता है और सकरात्मक ऊर्जा पैदा करता हैँ तुलसी के सेवन से पुरानी से पुरानी बीमारी को भी भगाया जा सकता है ||इस अवसर पर सरिता गर्ग, रेखा बांसल, दर्शना कौर, मुस्कान गर्ग, सुखजीत कौर और ईशान जोत कौर ने पौधे लगाने में अपना पूरा सहयोग दिया  दिया । इस दौरान ही सनातन धर्मों के लोगों ने आज तुलसी दिवस पर तुलसी की विशेष पूजा -अर्चना करके और  रात को दीपक जगाएं।ssमानी समाज सेविका डा.वीणा गर्ग व अन्य महिलाएं एक घर में तुलसी का पौधा लेकर पहुंचने का दृश्य।