Sunday, December 29

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर  :

सर्व रिथु सेवा फाउंडेशन के फ्लेवर्स ऑफ़ पंजाब सीजन 2 में सेलेब्रिटी शेफ़ हरपाल सोखी ने मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोडी संग  नवाजे पंजाब के उत्कृष्ट जायके

सर्व रिथु सेवा फाउंडेशन ने फ्लेवर्स ऑफ़ पंजाब के दूसरे एडिशन में पंजाब भर से आए जायकों के एक्सपर्टस को सम्मानित किया गया। शेफ़ हरपाल सोखी ने नार्वे में सेटल डेंटिस्ट शेफ डॉ सकीर्त वड़ैच के साथ पंजाब के परम्परागत जायकों पर चर्चा की। फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ साजन शर्मा व अनमोल लूथरा ने बताया कि उनकी फाउंडेशन पंजाब ,हरियाणा में लगभग हर छेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करती है