श्री गीता भवन गोनियाना में धेनुमानस गौकथा प्रारम्भ

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

श्री गीता भवन गोनियाना में आज “धेनुमानस गौकथा” का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस कथा के पहले दिन व्यास गद्दी प्रवक्ता आचार्य विनोद डिमरी बद्रीनाथ उत्तरा खंडवाले ने कहा कि गौ माता का हमारे धर्म में बहुत ऊंचा स्थान है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन में गौमाता के प्रति आस्था रखता है, गौमाता स्वयं उसके जीवन की रक्षा करती है। गौ माता के कारण ही विघ्न विनायक सर्व प्रथम गणेश जी की पूजा की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि गौमाता के दूध से ही श्रीनाथजी और गौग्रंथ अस्तित्व में आये। कथा शुरू होने से पहले गीता भवन के पुजारी आचार्य गजेंद्र दत्त शास्त्री ने विधि विधान से पूजा  करवाई व ज्योति प्रचंड की। इस अवसर पर  अन्यों के अतिरिक्त  रामधारी बांसल, लाजपत राय गोयल, नरिंदर बांसल, प्रिंस रोमाणा, राव सुरजीत सिंह, वरिंदर ढींगरा, विजय कुमार गोयल, केवल कृष्ण, बिट्टू देओन वाले, राज कुमार लिली, दीपक भगत, मुरारी लाल जिंदल, अमृतपाल टल्ली, इंद्रजीत कालडा, भारत भूषण गोयल और पुनीत शर्मा भी उपस्थित थे।