शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में लगाए गए रक्तदान शिविर में 60 ने दिया खून 

आजकल के समय में रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य और नहीं हो सकता : डॉ. संदीप संधू  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर  :

शहर में चण्डीगढ़ विकास समिति द्वारा यह सप्ताह शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस सप्ताह शहर में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। आयोजनों की इस कड़ी में आज चार साहिबजादों तथा माता गुजरी जी के परम बलिदान तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महामना आदरणीय पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में सेक्टर 37, परशुराम भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस रक्तदान शिविर में विश्वास फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसायटी तथा परशुराम भवन का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान हेतु 99 लोगों ने पंजीकरण करवाया और 60 लोग रक्तदान करने के योग्य पाए गए।  

चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉक्टर संदीप संधू ने बताया कि यह सप्ताह देश व प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इसके महत्व को समझते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि रक्तदान करके हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं और इससे बड़ा पुण्य कार्य और नहीं हो सकता। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

उक्त रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी एसके शर्मा, जो कि केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर आसीन रहे हैं, उपस्थित रहे। साथ ही चंडीगढ़ विकास समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें संरक्षक प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष ब्रह्मजीत कालिया, अध्यक्ष डॉ संदीप संधू, महासचिव अभिषेक सरथा, वरिष्ठ उप प्रधान डॉक्टर आरके शर्मा, उप प्रधान प्रतीक मलिक, उप प्रधान अमिताभ द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अधीश जिंदल, महिला संयोजिका फार्मिला तथा महिला सहसंयोजिका उमंग बिश्नोई शामिल थे।