सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –23 दिसम्बर :
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडाखेडा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्या अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उपस्थित सभी नागरिकों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में यह ऐसी शानदार सरकार है जो लेागों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है।
जन संवाद यात्रा के तहत यहां पर विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गर्ई है उस बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाएं व अन्य योजनाएं शामिल हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पैंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्या या अन्य कोई भी समस्या है उसके बारे में जानकर अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का निवारण भी किया जा रहा है।
उन्होंने जो स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है, उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य को सम्मानित किया। स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली व प्रताप नगर में नई आईटीआई का निर्माण करवाया गया है, हर ब्लॉक में पीएम श्री स्कूलों की स्थापना की जा रही है।
छछरौली, प्रतापनगर,खदरी व कोट में हस्पतालों की नई बिल्डिंग का निर्माण कर बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, गांव मुंडा खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गांव मुंडाखेड़ा के लोगों की समस्याएं सुनी ,गांव मुंडा खेड़ा के सरपंच ने कहा कि गांव मुंडाखेडा में ठेकेदार की लापरवाही से एक जगह निर्माण कार्य दो तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ है है परंतु ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जा रहा ,गांव के लोगों ने मुख्य सड़क को ठीक करवाने की मांग रखी ,ग्रामीणों ने गांव के डिपो से समय पर राशन दिलवाने की मांग की, गांव मुंडाखेडा के निवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना व बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं रखीं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव के बहुत से लोगों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड ,स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रीयां वितरित की, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आंगनवाड़ी वर्कर , सरकारी स्कूल में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चे ,प्रगतिशील किसानो व स्वयं सहायता समूह की सदस्यों व अन्य को सम्मानित किया
इस दौरान एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल,मुंडाखेडा सरपंच सुमन, सरपंच प्रतिनिधि संदीप कुमार,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वागीश गुटैन, छछरौली तहसीलदार सुदेश मेहरा, भाजपा नेता शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी, कर्मवीर मुंडाखेडा ,अनिल कुमार, राकेश गुप्ता, जयकुमार गोयल, ज्योत्स्ना, फ़ुड सप्लाई इंस्पेक्टर सविता, डीआईपीआरओ विभाग से शमशाद ,मांगा राम, रमेश कुमार,ग्यानचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।