शास्त्रीय संगीत इबादत, एक जीवन भी पड़ता है कम : सितारवादक अदनान

राहुल मिश्रा और रोहित मिश्रा के जोगिया मन भायो से माहौल बना संगीतमयी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटियाला 23 दिसम्बर  :

नार्थ जोन कल्चर सेंटर के कालीदास ऑडिटोरियम में चल रहे 4 दिवसीय  पटियाला संगीत समारोह में आज का दिन सितारवादक अदनान और गायक मिश्रा बंधुओं के नाम रहा ।

“आज के  समय में भारतीय शास्त्रीय संगीत को कायम रखना काफी मुश्किल हो चुका है। आज की आप धापी और व्यस्तता वाली जिंदगी में  डेढ़ दो घंटे के शास्त्रीय संगीत हेतु दर्शक जुटाना  कठिन ज़रूर  हो गया है लेकिन शास्त्रीय संगीत में सुधि लोगों की रुचि अभी भी बरकरार है ।  इस शास्त्रीय संगीत को जीवित रखने के लिए कलाकारों के साथ साथ  इस तरह के आयोजनों और संस्थाओं की विशेष भूमिका  रहती है। शास्त्रीय संगीत इतना विस्तृत और गहरा है कि जिसके  लिये एक जीवन काफी नहीं है । यह एक इबादत है। इबादत इंसान के साथ ही खत्म होती है।”  यह विचार सितार वादक अदनान ने यहां पटियाला के उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कालिदास आडिटोरियम में चार दिवसीय आयोजित शास्त्रीय संगीत समारोह के दौरान पेश किए। इस दौरान अदनान ने युवा पीढ़ी से गुजारिश करते कहा कि वह इस क्लासिकल म्यूजिक को सीखें और सुने।

अदनान के सितार की मधुर स्वर लहरियों ने मोहा दर्शकों का मन

सितार वादक अदनान ने शास्त्रीय संगीत समारोह में राग चारूकेशी की पेशकश देकर लोगों को बांधे रखा। सितार वादक अदनान ने करीब एक घंटा अपनी प्रस्तुति दी।  उन्होंने पहले सितार पर चारूकेशी राग की प्रस्तुति दी। इसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत तबले के साथ दस मात्राएं व जप ताल व तीन ताल की प्रस्तुति लोगों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान उनका साथ तबला वादक जूहेद अहमद खान ने दिया। अदनान ने कहा कि राग चारुकेशी दक्षिण भारतीय संगीत से लिया गया राग है। इस राग में धैवत और निषाद कोमल लगते हैं, बाकी सारे स्वर शुद्ध हैं। इस राग का वादी स्वर है मध्यम और संवादी है षड़ज। राग के आरोह और अवरोह में सातों स्वरों का इस्तेमाल होता है इसलिए इसकी जाति कहलाती है संपूर्ण-संपूर्ण। बता दें कि कलाकार अदनान खान दिल्ली घराने के मशहूर सितार वादक उस्ताद  सईद खान के सुपुत्र है । इन्होंने सितार वादन की शिक्षा अपने नाना उस्ताद जफर अहमद खां से लेनी प्रारंभ की और सितार की बारीकियां इन्होंने अपने पिता से सीखी । इनके सितार वादन की विशेष गायकी अंग पर इनकी मज़बूत पकड़ है । इसके अलावा सुर,ताल और लय पर विशेष महारथ रखने वाले अदनान आजकल की युवा पीढ़ी में अपनी खास जगह बना चुके है ।

मिश्रा बंधुओं के जोगिया मन भायो ने माहौल बनाया संगीतमयी

शास्त्रीय संगीत समारोह में गायक राहुल मिश्रा और रोहित मिश्रा ने  राग केदार में विलम्बित एक ताल से जोगिया मन भायो की प्रस्तुति दी जिससे समारोह का माहौल संगीतमयी बना रहा। इसके अलावा उन्होंने  सुहाये, रही रही जिया घबराय, मारे करेजवा प तीर गोरी तोरे नैन, ओ मियां व जाने वाले, राग गौरी में दिवाना किए श्याम क्या जादु डारा, धन्य भाग्य सेवा का अवर पाया की पुस्तुति दी। मिश्रा बंधुओं की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। समारोह में शामिल लोगों ने मिश्रा बंधुओं द्वारा दी विभिन्न  प्रस्तुतियों को काफी पंसद किया। मिश्रा बंधु संगीत के बनारस परांपरा के दो सबसे सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते है, उनके दादा स्वर्गीय पंडित बैजनाथ प्रसाद मिश्रा सारंगी के बनारस घराने के महान कलाकार थे व नाना तबला सम्राट स्वर्गीय पंडित शारदा सहाय थे जो पंडित राम सहाय के प्रत्यक्ष वंशज जो स्वयं बनारस शैली के तबला वादन के संस्थापक थे। राहुल मिश्रा और रोहित मिश्रा  पेशेवर रूप से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अधिकांश रूपों में प्रशिक्षित हैं , जो बनारस घराने के विशिष्ट है जिनमें ख्याल,ठुमरी,टप्पा, दादरा, चैती,कजरी,होरी व भजन आदि शामिल है।

शास्त्रीय संगीत समारोह 25 दिसंबर तक रहेगा जारी

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने कहा कि शास्त्रीय संगीत समारोह 25 दिसंबर तक जारी रहेगा।  24 दिसंबर को सितार वादक मोर मुक्त केडिया,  सरोद वादक मनोज कुमार केडिया और गायक  मोहम्मद अमान खान अपनी पेशकश देंगे।  इसके अलावा 25 दिसंबर को कलाकारों में विश्व मोहन भट्ट, मोहन वीणा, सलील भट्ट, सत्विक वीणा, हरीश तिवारी अपनी पेशकश देंगे। ।

दुनियावी नशा छोड़, वीर हनुमान जी की तरह करें राम नाम का नशा : महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा एवं आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने वीर बजरंग बली की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जो भक्त श्री सुंदर कांड पाठ करता है, उस भक्त पर वीर बजरंग बली की कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए जो भक्त वीर बजरंग बली की कृपा चाहता है, वो कुछ समय निकालकर सुंदर कांड पाठ अवश्य पढ़े या श्रवण करे और सुंदर कांड को समझने की कोशिश करे और इससे जीवन में प्रेरणा ले। 

श्री राम नाम की महिमा सुनाते हुए स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने कहा कि श्री राम नाम की महिमा अपरंपार है। जो भक्त सच्चे मन से महज श्री राम नाम जपता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। श्री राम जी की भक्ति करने वाले भक्त पर वीर बजरंग बली की कृपा हमेशा बनी रहती है।स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि श्री हनुमंत लाल जी को सिर्फ श्री राम नाम का ही नशा था। मनुष्य को भी अगर कोई नशा करना है तो दुनियावी नशों का त्याग कर सिर्फ राम नाम का नशा करे। अगर किसी ने वीर बजरंग बली से कोई काम निकलवाना है तो उनके आराध्य प्रभु श्री राम चंद्र जी की भक्ति करो, बजरंग बली अतिशीघ्र प्रसन्न होकर काम संपन्न करेंगे। स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि शत्रु, रोग, अग्नि, सर्प और भगवान इनको कभी भी छोटा न मानें। श्री राम कथा पर चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने खर दूषण का संहार किया।  स्वामी जी महाराज ने खर दूषण के बारे में बताया कि पांच ज्ञानेंद्रियां, पांच कर्मेंद्रियां, मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार और इनके साथ लगे हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के जो हजारों विकार हैं वे ही खर दूषण की 14,000 की सेना हैं। यह सेना ही हम सब के पीछे लगी हुई है। हर घड़ी हमारा संहार करने के लिए तत्पर रहती है। मगर यदि हम परमात्मा के आश्रय से हैं तो परमात्मा इनका संहार अवश्य करेंगे। 

महाराज जी ने बताया कि वनवास काल में भगवान श्रीराम जी की 2 पक्षियों से भेंट होती है। एक जयंत। दूसरा जटायु। दोनों के कार्य और स्वभाव में भारी अंतर है। जयंत जानकी जी के सम्मान पर चोट करता है, तो उसको प्रभु की चोट खानी पड़ती है। जटायु जानकी जी के सम्मान की रक्षा में चोट खाते खाते प्रभु की याद में निरंतर प्रभु का स्मरण कर रहे हैं। तो प्रभु की गोद पाते हैं। प्रभु जटायु को अपने गोद में लेकर अपनी जटा से उसके शरीर की धूल झाड़ते हैं। महाराज ने बताया कि संस्कृत में पंख को पक्ष कहा जाता है। भक्ति की देवी सीता के लिए जटायु ने अपने सभी पक्ष छोड़ दिए, एक प्रकार से निष्पक्ष हो गए। प्रभु का स्वभाव है जो भक्ति के लिए सभी पक्ष छोड़ देते हैं उसको भगवान पूरी तरह अपने पक्ष में करते हैं। जीव जब तक परमात्मा से दूरी बनाए रखता है तब तक दु :खी और बेहाल रहता है। उसका हर मार्ग कांटों से भरा रहता है। जब जीव प्रभु के नजदीक जाता है तो प्रभु उसके मार्ग को निःस्कंटक बना देते हैं। महाराज ने बताया कि भगवान नहीं आए तो शबरी माता ने रूंधे कंठ से प्रभु से प्रार्थना की कि प्रभु मेरी अवस्था ढल रही है, मुझे अपनी मृत्यु की चिंता नहीं है, पर मुझे मेरे गुरुदेव के वचन खाली न जाएं इसका भारी दुख है। जब बारम्बार शबरी माता ने प्रभु से प्रार्थना की तो लक्ष्मण को संग लेकर भगवान श्री राम शबरी की कुटिया में पधारते हैं। शबरी का प्यार इतना अधिक है कि प्रभु को आसन देना ही भूल गई, प्रभु भूमि पर ही बैठ गए। प्रभु ने शबरी के फल बड़े प्रेम से खाए। पदार्थ नहीं प्रभु केवल प्रेम के भूखे हैं। भगवान ने शबरी को जब देखा ऐसा एहसास हुआ जैसे वो मां कौशल्या जी के पास बैठे हैं। शबरी में भगवान अपनी मां कौशल्या के दर्शन कर रहे हैं।फरीदकोट स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में श्री राम कथा करते हुए स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज एवं उपस्थित श्रद्धालु।

आतंकवादी राजोआना के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह का ब्यान राष्ट्र को मजबूत करेगा : शांडिल्य

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह को अमित शाह से बड़ी श्रद्धाजंलि कोई नही दे सकता : विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बब्बर खालसा के आतंकवादी एव पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे की सजा माफ न करने का एलान कर न केवल हिन्दू -सिख भाईचारे को मजबूत किया बल्कि आतंकवाद पर सीधा हमला बोला। शांडिल्य ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा ऐसी श्रद्धाजंलि कभी काँग्रेस ने अपने सीएम बेअंत सिंह को नही दी होगी जो श्रद्धाजंलि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में सरदार पटेल जैसी सोच रखने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने दी। विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमित शाह की आतंकवाद को कुचलने की सोच पर उन्हें सम्मानित करेंगे।  

शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पूर्व डिप्टी सीएम पंजाब की धर्मपत्नी हरसिमरत बादल पर हमलावर होते हुए कहा कि लोकसभा के हर सैशन में उन्हें आतंकवादियो की रिहाई क्यों नजर आती है पंजाब में अनेकों जनहित से जुड़े मुद्दे , बेरोजगारी के मुद्दे ,पंजाब में अमन की बात क्यों नही उठाती किसको खुश करने के लिए बीबी हरसिमरत बादल ऐसा कर रही है। विश्व हिंदू तख्त प्रमुख ने कहा कि लोकसभा में अमित शाह का यह कहना आतंकवाद भी फैलाते हैं माफी भी नही मांगते ऐसे अपराधियों की कोई रिहाई नही । शांडिल्य ने शाह के इस बयान को राष्ट्रहित मे बताया और कहा कि आतंकवाद की कोई जाति व धर्म नही होता वो तो राष्ट्र के दुश्मन होते हैं। वही शांडिल्य ने एलान किया कि जिस पंजाब में बब्बर खालसा के आतंकवादियो ने गुरु के सिख बेअंत सिंह जिसने पंजाब को अमन शांति दी और रंगला पंजाब बनाया उनको उसी सचिवालय के बाहर श्रद्धाजंलि देते हुए बलवंत सिंह राजोआना का पुतला जलाएंगे व अमित शाह को सच्चा राष्ट्र भक्त घोषित करेंगे । अमित शाह के इस बयान के बाद पंजाब में हिन्दू-सिख भाईचारा मजबूत होगा व पूरे देश मे अमित शाह की सोच का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रचार करेगी व आतंकवादी राजोआना सहित बब्बर खालसा के आतंकवादियो के पुतले जलाए जाएंगे। 

साथ ही शांडिल्य ने घोषणा की है कि अमित शाह राजोआना सहित तमाम आतंकवादियो को फांसी के आदेश दें क्योंकि ये मास्टरमाइंड हैं जिसका उदाहरण 2004 में बेअंत सिंह के हत्यारों ने 119 फुट की सुरंग खोद फरार हो गए जिस पर 2004 में उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी मतलब स्पष्ट है जेल में यह भारत विरोधी साजिशें व खालिस्तान बनाने की साजिशें रचते हैं ।अमृतपाल सिंह भी बब्बर खालसा की साजिश का पंजाब में हिस्सा था लेकिन अमित शाह के सहयोग से भगवंत मान व पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल डाला और खून की बूंद नही गिरने दी जो खालिस्तानी अमृतपाल सिंह भिंडरावाला की राह पर चल पंजाब में फिर आतंकवाद लाना चाहता था एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा कि आज बब्बर खालसा के आतंकवादी तिहाड़ जेल में बैठे उसका कारण उनका संगठन एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया है जिसने उनकी सुनवाई तिहाड़ से वीसी से सुनवाई की हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जिस पर अहम फैसला आया था।शांडिल्य ने कहा वो भारत से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए वो मोदी अमित शाह की राम लक्षमन की जोड़ी के लिए हनुमान बन काम करेंगे व पूरे पंजाब में अमित शाह के द्वारा आतंकवादियो के खिलाफ लिए फैसले का प्रचार करेंगे ।साथ ही शांडिल्य ने मांग की है बब्बर खालसा के आतंकवादियो सहित देवेंद्र सिंह भुल्लर को दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट करें व एसजीपीसी को आतंकवादियो की मुलाकात से बचना चाहिए और वह गुरु घरों की सेवा करें।

कॉम्प्रिहेंसिव पेन केयर मैनेजमेंट सर्विस लॉन्च हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 दिसम्बर  :

मैक्स अस्पताल में शनिवार को कॉम्प्रिहेंसिव पेन केयर मैनेजमेंट सर्विस शुरू की गईं। इन सेवाओं के लिए ओपीडी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

डॉ. प्रीत कंवल नरूला, एसोसिएट डायरेक्टर और हेड  एनेस्थीसिया और पेन मैनेजमेंट ने कहा, “पेन केयर मैनेजमेंट सर्विस का नेतृत्व विभिन्न प्रकार की एक्यूट और क्रॉनिक पेन कंडीशन के निदान, प्रबंधन और उपचार के लिए समर्पित उच्च कुशल और अनुभवी एक्सपर्ट की एक टीम द्वारा किया जाएगा।  उन्नत नैदानिक तकनीकों से लेकर पर्सनलाइज्ड उपचार योजनाओं तक, हमारा लक्ष्य दर्द से संबंधित चुनौतियों से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

उन्होंने आगे कहा कि पेन मैनेजमेंट एक्सपर्ट न्यूरोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट की एक टीम व्यापक और अनुरूप देखभाल प्रदान करेगी।

Felicitations to Illustrious Alumni During the Grand Alumni Reunion 2023 of Dr. SSBUICET

Chandigarh December 23, 2023

FELICITATIONS TO ILLUSTRIOUS ALUMNI DURINGTHE GRAND ALUMNI REUNION 2023 OF DR. SSBUICET

The alumni meet of Dr. Shanti Swarup BhatnagarUniversity Institute of Chemical Engineering and Technology, Panjab University was held today. The proceedings commenced with a cordial reception of Chief Guest Dr.ArunVerma, Chairman and CEO of Nova Asset Management, along with Guests of Honour, Shri. Ajay Sood, Principal Scientific Adviser to the Government of India and Shri. Surinder S. Saini, Cluster Site President, Reliance Industries. The esteemed Honourable Vice Chancellor of Panjab University, Prof.RenuVig and other dignitaries and alumni graced the occasion.

Dr.ArunVermaalong with other dignitaries present unveiled the commemorative plaque, symbolizing the generous donation of Rs. 3.5 crore by Dr.ArunVerma& Late Dr. Arvind Varma, alumni of 1966 batch, for the development and upgradation of the department.Prof.RenuVig encouraged the alumni to participate in various academic, research and innovation activities of department for quality enriched education.Shri. Ajay Sood emphasized the pivotal role of youth in developing sustainable indigenous technologies to bolster India’s self-reliance.

The event featured the enthusiastic participation of distinguished alumni from the Chemical Engineering department. The Illustrious Alumni Award 2023 was conferred upon Shri. Surinder S. Saini and Shri. HaritNagpal. Felicitations for the Golden and Silver Jubilee batch alumni were conducted during the function.

The Alumni shared their experiences, highlighting the significance of reunions in cherishing the golden memories from their time at the department and discussed ways to contribute to the institute and society at large.

Prof.Anupama Sharma, Chairperson of Dr. SSBUICET, expressed delight at the substantial turnout and highlighted the department’s progress in all fields. Prof.Ritu Gupta, Alumni Coordinator, SSBUICET, extended gratitude to all who contributed in making this program a great success and thanked all the alumni who graced the occasion with their benevolent presence.

विभिन्न स्थानों पर हुआ 1 मिनट एक साथ गीता पाठ का आयोजन

श्रद्धालुओं में बांटी गई गीता जी की प्रतियां 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -23  दिसम्बर  :

श्री गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष में शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला स्तर पर जहां दशहरा मैदान में गीता जयंती उत्सव मनाया गया वहीं इस्कॉन मंदिर तथा राजकीय हाई स्कूल गोविंदपुरी में भी गीता जयंती उत्सव धूमधाम श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। गवर्नमेंट हाई स्कूल में स्कूल स्टाफ के साथ-साथ गांव वासियों ने भी 1 मिनट एक साथ गीता पाठ का आयोजन करते हुए गीता के पहला अध्याय का पहला तथा 9वे अध्याय का 22 वां एवं 18वें अध्याय का 78 वां श्लोक ठीक 11:00 बजे पढा। मौके पर उपस्थित पंडित नरेश शर्मा द्वारा गीता के तीन श्लोक का उच्चारण करवाया गया।

स्कूल के सभी स्टाफ एवं छात्रों ने गीता जयंती के उपलक्ष में इन श्लोक का महत्व समझा और इनका उच्चारण किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी ने कहा कि गीता मनीष जी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से आज पूरे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में 1 मिनट एक साथ गीता के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। हर समस्या का समाधान गीता जी मे छुपा है। केवल आज भारत देश में ही नहीं बल्कि स्वामी ज्ञानानंद जी के आह्वान पर पूरे विश्व में 11:00 बजे गीता जी के तीन श्लोक का अध्ययन किया गया। हर वर्ग के लोगों ने इसका उच्चारण किया। उन्होंने बताया कि भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए गीता जी का जीवन में होना जरूरी है। गीता जी का हर शब्द हमें कोई ना कोई संदेश दे रहा है। महाभारत के युद्ध के मैदान में जिस समय भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित्त बनाकर यह संदेश दिया था उस समय से लेकर आज तक की जरूरत है गीता। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर जिले के विभिन्न मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी गीता जी का पाठ हुआ। इसी प्रकार शनिवार (मोक्षदा एकादशी ) को

 इस्कॉन मंदिर प्रांगण में गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में गीता के श्लोकों  द्वारा यज्ञ एवं पाठ  किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां एकत्रित हुए जिन में काफी उत्साह देखा जा रहा था। इस मौके पर यज्ञ का भी आयोजन किया गया तथा यज्ञ के पश्चात प्रसाद वितरित हुआ। उसके बाद भक्त गण अग्रसेन चौक ( यमुनानगर रेलवे स्टेशन के पास) से दशहरा ग्राउंड मॉडल टाउन,यमुनानगर तक महा हरि नाम संकीर्तन किया। कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन यमुनानगर के अध्यक्ष दिव्य पुरुष दास जी महाराज ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित्त बनाकर संपूर्ण मानव जाति को गीता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गीता जी के संदेशों पर चलकर समाज व राष्ट्र उन्नति की राह पर अग्रसर होगा।

एसबीआई ओ ए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साहपूर्वक उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

चंडीगढ़ के जीवंत सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम ने आज दो दिवसीय एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव श्री दीपक शर्मा और एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जयसवाल क

अपने अंदर दान की प्रवृत्ति पैदा करें : अमिताभ रुंगटा

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 93 वां अन्न भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

अन्न दान करने की प्रवृत्ति  हर व्यक्ति को अपने अंदर संजोय रखनी चाहिए या यूं कहें कि प्रत्येक व्यक्ति विशेष को अन्न दान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेना चाहिए। इससे उसे एक अच्छी अनुभूति महसूस होगी, और वह दूसरों को भी भलीभांति जागरूक कर पाने में सक्षम होगा।

यह बात समाज सेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रुंगटा ने कही। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों व फाउंडेशन के सदस्यों अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, राजू पासवान , पूजा ,मिंटू मिश्रा ,सुशांत सीमा व अन्यों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 93वें भंडारे का आयोजन किया और राहगीरों व कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को भोजन वितरित किया।

अमिताभ ने कहा कि भोजन ही है जो शरीर में ऊर्जा का संचालन करता है इसके बिना कुछ भी नही, इसलिए जब आप किसी जरूरतमंद को भोजन परोसते हो तो यह उसे जीवन प्रदान करता है।

क्रिसमस पर क्रेजी मॉन्क्स द्वारा जरूरतमंद मॉम्स एंड डॉटर्स के लिए विशेष उपहार

घरेलू कामकाज करने वाली जरूरतमंद माताओं व उनकी बेटियों के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस डे, अन्य मॉम्स एंड  डॉटर्स को मिलेगा भोजन व गेम्स में विशेष छूट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

क्रिसमस का हर वर्ग के बच्चे पूरे साल इंतजार करते हैं कि क्रिसमस पर उन्हें तरह तरह के उपहार मिलेंगे। क्रिसमस की इस खुशी को और दोगुना करने के लिए सेक्टर-8 स्थित क्रेजी मॉन्क्स ने इस बार क्रिसमस को जरूरतमंदों माताओं और उनकी बेटियों के साथ मनाने की योजना बनाई है, जिसके तहत उन्हें भोजन व मनचाही गेम को एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, अन्य मॉम्स एंड  डॉटर्स को भोजन व गेम्स में विशेष छूट दी जाएगी।  क्रिसमस को चिन्हित करता यह आयोजन दो दिन तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

इस बारे में क्रेजी  मॉन्क्स के डायरेक्टर अमित सिंह और डायरेक्टर-II मोनिका ठाकुर ने बताया कि इस बार क्रेजी मॉन्क्स ने क्रिसमस डे पर शहर के मॉम्स एंड डॉटर्स के लिए विशेष इवेंट लेकर आए हैं। क्रिसमस पर मैनेजमेंट ने तय किया है कि दो दिवसीय आयोजन को यादगार बनाने के लिए इस बार घरेलू काम करने वाली महिलाओं और उनकी बेटियों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएंगी। जिसमें बच्चियां अपनी मनचाही गेम का एन्जॉय कर पाएंगी । इससे बच्चियों को मिलने वाली खुशी ही क्रेजी मॉन्क्स की असली कमाई होगी। मोनिका ने बताया क्रेजी मॉन्क्स को उनके याद में बसाने के लिए कंपनी की ओर से उनके जीवन में काम आने वाले उपहार दिए जाएंगे, ताकि वो इस क्रिसमस डे को हमेशा याद रखें।

Police Files, Panchkula – 23 December, 2023

युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवाश कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु नें बीड़ा उठाया हुआ है जिस सकल्प अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कालेज तथा लोगो को नशे से बचनें हेतु इससे होनें वालें दुष्परिभावों बारे जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इस विशेष अभियान के तहत पुलिस एनजीओ संगठनों के साथ जुडकर लोगो को नशे की रोकथाम हेतु प्रेरित कर रही है जिस अभियान की निरन्तरता में आज 23.12.2023 थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें नेतृत्व में स्वामी देवी दयाल मेडिकल कालेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके कालेज के विधार्थियो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कालेज के विधार्थियो नें नशे से मुक्ति हेतु शपथ लेकर कहा कि अगर कही कोई भी व्यक्ति नशे की इत्यादि का सेवन करता या नशे की बिक्री करता दिखाई दिया तो उस बारे पुलिस को सूचित करेंगें और पुलिस के सहयोग करके इस समाज को नशे से मुक्त करवायेंगें ।

मौका पर थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें बताया कि नशे के खिलाफ, नशे की रोकथाम हेतु श्री एच एल गुप्ता श्रीमाता मन्सा देवी श्राईन बोर्ड के सदस्य के सहयोग से रायपुररानी क्षेत्र में ग्रामीण के सभी कालेज व स्कूलो में नशे से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं व लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा लोगो से अपील की जा रही है अगर कोई व्यकित कोई नशे का सेवन करता दिखाई दें या कोई नशे इत्यादि कि बिक्री बारे को जानकारी हो तो तुरन्त पुलिस को व्टसअप नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो द्वारा काली सम्पति से बनाई सम्पति पर पीला पंजा चलाया जा रहा है जिस कार्रवाई में अभी तक 6 व्यक्तियो की सम्पति को ध्वस्त किया जा चुका है और इसी तरह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है । इसके अलावा थाना रायपुररानी प्रभारी नें बताया कि पहले तो युवा कोई छोटे नशे जैसे बीडी सिगरेट इत्यादि पीना शुरु कर देता है फिर उसके बाद धीरे धीरे शराब तथा अन्य प्रकार के नशे करना शुरु कर देता है जिससे व्यकित शरीर के साथ -2 मानसिक तौर पर कमजोर हो जाता है और वह कोई भी कार्य करनें में अक्षम रहता है फिर व्यकित नशे करनें के लिए अपनी लत के लिए चोरी, डकैती इत्यादि जैसे अपराध को अन्जाम देनें लग जाता है जिससे व्यकित का पुरा जीवन बर्बाद हो जाता है और इसके साथ -2 उस व्यकित के माता-पिता जीते जी बर्बाद हो जाते है सोचो अगर किसी माता -पिता की सन्तान जो नशे की दलदल में फंसकर अपनी जिन्दगी बर्बाद कर देती है और उसके माता पिता उसको देखकर उस से भी ज्यादा दुखी होते है इसलिए आप सभी से अपील है कि नशे के सेवन करनें से बचें और अगर कोई व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उसको छोड दें इसके अलावा अगर कोई व्यकित या किसी के परिवार में कोई सदस्य नशा करता है और वह छोड नही पा रहा है तो इस बारे पुलिस को सूचित करें जिससे पुलिस उसका इलाज नशा मुक्ति केन्द्र में करवाकर उसको सही राह दिखायेगी ।

  

जांच प्रक्रिया के सबंध में पुलिस कर्मचारियो नें दी परीक्षा

  • जिला के सभी थाना प्रभारियो, पुलिस चौकी इन्चार्जो तथा जिला के सभी अनुसधानकर्ताओं नें दी परिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कूपर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में पुलिस के अनुसधानकर्ताओ की कार्यप्रणाली को मजबूत बनानें हेतु ट्रेनिंग दी जा रही है पुलिस के सभी कर्मचारियो को इन्डोर व आउटडोर शारिरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनानें हेतु एक्सपर्ट के द्वारा समय समय पर कानून के सशोधंन व अनुसंधान की कार्यप्रणाली को मजबूत बनानें हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है  इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में प्रति सप्ताह हर शनिवार को जिला के सभी अनुसधानकर्तो को अलग -2 विषयो जैसे कानून ससोधंन, न्यायवैदिक प्रयोगशाला, साइबर मामलों की प्रक्रिया, महिला व बच्चो विरुद अपराधो तथा नशा तस्करी के मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करके अपराधियो को सजा दिलवाना पुलिस का दायित्व है ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया आज शनिवार को लघू सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला के सभी पुलिस कर्मचारी मुख्य सिपाही से लेकर इन्सपेक्टर रैंक तक के सभी अनुसधानकर्ताओं की परिक्षा ली गई । परिक्षा मे जिला पुलिस के सभी थानों से थाना प्रभारी, पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी पुलिस अनुसधानकर्ताओ नें भाग लेकर परिक्षा दी ।