Saturday, December 21

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 23 दिसम्बर  :

आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल  में ‘गणित सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। गणित सप्ताह की प्रथम गतिविधि के अतंर्गत गणित अध्यापकों देवेंद्र आनंद, राजेश सोनी, सरजीत कौशिक, रजिया देवी व मीनाक्षी शर्मा ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर सैमिनार आयोजित किया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की।  राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय सभागार में गणित प्रदर्शनी लगाई गई। गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न फार्मूलों व मॉडलों की कार्य प्रणाली प्रस्तुत की तथा दर्शकों को विस्तारपूर्वक मॉडलों की कार्य प्रणाली भी समझाई। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार गणित जैसे कठिन विषयों को मॉडलों के माध्यम से सरलता से समझा जा सकता है।आगामी गतिविधियों के तहत विद्यालय प्रांगण में “कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग” की अंतर्सदनीय “मैथ्स क्विज” का आयोजन किया गया।कनिष्ठ वर्ग में कक्षा पहली से पाँचवी व वरिष्ठ वर्ग में छठी से नौंवी के विद्यार्थियों ने सदनानु‌सार बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रौजेक्टर पर स्लाइड के माध्यम से प्रतिभागियों में से विभिन्न फार्मूले व उप‌विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। सटीक जवाब देने वाले श्रोताओं को भी पैन वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। 

मैथ्स क्विज के वरिष्ठ वर्ग में नेहरू, टैगोर व गाँधी सदन ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ वर्ग की गणित प्रश्नोत्तरी में लोटस सदन प्रथम, जैसमीन द्वितीय व लिली तथा रोज सदन की टीमें तृतीय स्थान पर रही ।

गणित सप्ताह के अंतर्गत संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ० शालू एस०कटारिया ने चल रही सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया व विजेता विद्यार्थियों व सदन टीमों को पुरस्कृत किया।