शिवालिक पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई गतिविधियां करवाई गई जैसे वाद-विवाद,कविता,नाटक, भाषण  आदि। बच्चों को अलग-अलग मॉडल के द्वारा गणित विषय को समझाया गया जिसका उद्देश्य बच्चों को गणित का महत्व समझाना था ।गणित के अध्यापक ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों को गणित विषय को कोई समस्या समझ पर नहीं बल्कि उसे हल निकाल करके किया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि हमारे दिन की शुरुआत और अंत दोनों ही गणित से ही है।

प्रधानाचार्य निखिल गांधी ने कहां की गणित हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा है हम हर जगह गणित देख सकते हैं।  हर साल 22 दिसंबर को श्री निवास रामानुजन की याद में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। महान भारतीय गणित विज्ञान जैसे ब्रह्मपुत्र, आर्यभट्ट और श्रीनिवास रामानुजन ने भारत में गणित के अलग-अलग फार्मूले और सिद्धांत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।हम हमारे जीवन की कोई भी समस्या गणित के बिना हल नहीं कर सकते। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बच्चों को

गणित का महत्व बताया और कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस रामानुजन की महान उपलब्धियों को याद करने और हमारे दैनिक जीवन में गणित के महत्व को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है।

कैप्शन शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के छात्र गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए। (पराशर )