Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ एवं पार्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले ठेकेदार द्वारा टो वेन का प्रबंध किए जाने और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिले उस पर जुर्माना लगाने वाले चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया गया कि ठेकेदार द्वारा टो वेन का प्रबंध किया जाए और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिलेगी उसे पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाए। सेक्टर 8, 9, 10 और 14 के शोरूम की बैकसाइड को नो पार्किंग जोन घोषित किया और यह शोरूम के बैक साइड की पार्किंग सिर्फ शोरूम के मालिकों द्वारा सामान लोडिंग व अनलोडिंग के लिए ही प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। बैठक में सेक्टर 14 और 20 की पार्किंग का नया टेंडर लगाने निर्णय हुआ, क्योंकि इसका पुराना टेंडर खत्म हो गया है। सेक्टर 20 मार्केट का भी सर्वे करके पार्किंग की जगह चिन्हित की जाए। बैठक में कमेटी द्वारा लेखाकार प्रवीण को निर्देश दिए गए कि सेक्टर 14 की पार्किंग के ठेकेदार से जितनी राशि प्राप्त करनी है वह जल्द से जल्द प्राप्त की जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि जो स्कूल, कालेज, बस, टेंपो ट्रैवल, बस, प्राइवेट टैक्सी जो नगर निगम एरिया में खड़ी होती है, उन्हें नोटिस दिया जाएगा तथा स्क्वेयर फीट के हिसाब से जुर्माना किया जाएगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि निर्णय लिया है कि नगर निगम की किसी भी पार्किंग में अगर कोई रेहड़ी खड़ी होती है तो उस पार्किंग के ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। पंचकूला की एनफोर्समेंट/एंक्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की जैकेट देने के बारे मुद्दा भी उठा, जिस पर कमेटी ने नगर निगम पंचकूला की एनफोर्समेंट/ एंक्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की नीले रंग की जैकेट एनफोर्समेंट/एनक्रोचमें टीम को 30 दिसंबर 2023 से पहले देने का निर्ण लिया।

टीम के द्वारा जो रेहड़ी/प्रापर्टी जब्त की जाती है, अगर उस रेहड़ी/प्रॉपर्टी का मालिक 90 दिनों तक भी उसे नहीं छुड़वाता तो 90 दिनों के बाद नगर निगम द्वारा उसकी नीलामी करने निर्णया लिया। बैठक में उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, कमेटी के चेयरमैन सुनीत सिंगला, मेंबर रीतू गोयल, गुरमेल कौर भी उपस्थित रहीं।