पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह को अमित शाह से बड़ी श्रद्धाजंलि कोई नही दे सकता : विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर :
विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बब्बर खालसा के आतंकवादी एव पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे की सजा माफ न करने का एलान कर न केवल हिन्दू -सिख भाईचारे को मजबूत किया बल्कि आतंकवाद पर सीधा हमला बोला। शांडिल्य ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा ऐसी श्रद्धाजंलि कभी काँग्रेस ने अपने सीएम बेअंत सिंह को नही दी होगी जो श्रद्धाजंलि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में सरदार पटेल जैसी सोच रखने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने दी। विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमित शाह की आतंकवाद को कुचलने की सोच पर उन्हें सम्मानित करेंगे।
शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पूर्व डिप्टी सीएम पंजाब की धर्मपत्नी हरसिमरत बादल पर हमलावर होते हुए कहा कि लोकसभा के हर सैशन में उन्हें आतंकवादियो की रिहाई क्यों नजर आती है पंजाब में अनेकों जनहित से जुड़े मुद्दे , बेरोजगारी के मुद्दे ,पंजाब में अमन की बात क्यों नही उठाती किसको खुश करने के लिए बीबी हरसिमरत बादल ऐसा कर रही है। विश्व हिंदू तख्त प्रमुख ने कहा कि लोकसभा में अमित शाह का यह कहना आतंकवाद भी फैलाते हैं माफी भी नही मांगते ऐसे अपराधियों की कोई रिहाई नही । शांडिल्य ने शाह के इस बयान को राष्ट्रहित मे बताया और कहा कि आतंकवाद की कोई जाति व धर्म नही होता वो तो राष्ट्र के दुश्मन होते हैं। वही शांडिल्य ने एलान किया कि जिस पंजाब में बब्बर खालसा के आतंकवादियो ने गुरु के सिख बेअंत सिंह जिसने पंजाब को अमन शांति दी और रंगला पंजाब बनाया उनको उसी सचिवालय के बाहर श्रद्धाजंलि देते हुए बलवंत सिंह राजोआना का पुतला जलाएंगे व अमित शाह को सच्चा राष्ट्र भक्त घोषित करेंगे । अमित शाह के इस बयान के बाद पंजाब में हिन्दू-सिख भाईचारा मजबूत होगा व पूरे देश मे अमित शाह की सोच का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रचार करेगी व आतंकवादी राजोआना सहित बब्बर खालसा के आतंकवादियो के पुतले जलाए जाएंगे।
साथ ही शांडिल्य ने घोषणा की है कि अमित शाह राजोआना सहित तमाम आतंकवादियो को फांसी के आदेश दें क्योंकि ये मास्टरमाइंड हैं जिसका उदाहरण 2004 में बेअंत सिंह के हत्यारों ने 119 फुट की सुरंग खोद फरार हो गए जिस पर 2004 में उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी मतलब स्पष्ट है जेल में यह भारत विरोधी साजिशें व खालिस्तान बनाने की साजिशें रचते हैं ।अमृतपाल सिंह भी बब्बर खालसा की साजिश का पंजाब में हिस्सा था लेकिन अमित शाह के सहयोग से भगवंत मान व पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल डाला और खून की बूंद नही गिरने दी जो खालिस्तानी अमृतपाल सिंह भिंडरावाला की राह पर चल पंजाब में फिर आतंकवाद लाना चाहता था एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा कि आज बब्बर खालसा के आतंकवादी तिहाड़ जेल में बैठे उसका कारण उनका संगठन एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया है जिसने उनकी सुनवाई तिहाड़ से वीसी से सुनवाई की हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जिस पर अहम फैसला आया था।शांडिल्य ने कहा वो भारत से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए वो मोदी अमित शाह की राम लक्षमन की जोड़ी के लिए हनुमान बन काम करेंगे व पूरे पंजाब में अमित शाह के द्वारा आतंकवादियो के खिलाफ लिए फैसले का प्रचार करेंगे ।साथ ही शांडिल्य ने मांग की है बब्बर खालसा के आतंकवादियो सहित देवेंद्र सिंह भुल्लर को दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट करें व एसजीपीसी को आतंकवादियो की मुलाकात से बचना चाहिए और वह गुरु घरों की सेवा करें।