श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 93 वां अन्न भंडारा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर :
अन्न दान करने की प्रवृत्ति हर व्यक्ति को अपने अंदर संजोय रखनी चाहिए या यूं कहें कि प्रत्येक व्यक्ति विशेष को अन्न दान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेना चाहिए। इससे उसे एक अच्छी अनुभूति महसूस होगी, और वह दूसरों को भी भलीभांति जागरूक कर पाने में सक्षम होगा।
यह बात समाज सेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रुंगटा ने कही। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों व फाउंडेशन के सदस्यों अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, राजू पासवान , पूजा ,मिंटू मिश्रा ,सुशांत सीमा व अन्यों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 93वें भंडारे का आयोजन किया और राहगीरों व कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को भोजन वितरित किया।
अमिताभ ने कहा कि भोजन ही है जो शरीर में ऊर्जा का संचालन करता है इसके बिना कुछ भी नही, इसलिए जब आप किसी जरूरतमंद को भोजन परोसते हो तो यह उसे जीवन प्रदान करता है।