Sunday, December 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर        दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, शाहपुर रोड़, बिलासपुर में  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गूँज (बुलंद हौसलों  की) का आयोजन चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान  विशिष्ट अतिथि के रूप में हेल्पिंग हैंड एन जी ओ के फाउंडर डा नरिंदर सिंह साही, डी.ऐ.वी कॉलेज यमुना नगर की पूर्व प्रिंसिपल डॉ° विभा गुप्ता, अहरवाला-बिलासपुर राजकीय कॉलेज के प्रख्यात शिक्षाविद  प्रोफेसर डॉ° रमेश धारीवाल, प्रख्यात दंत चिकित्सक डी. ऐ. वी डेंटल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर एवं ऍम. ऍम डेंटल कॉलेज मुलाना के पूर्व प्रिंसिपल डॉ एन अय्यर , ऍम. ऍम डेंटल कॉलेज मुलाना की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी अय्यर, बिलासपुर सरपंच प्रतिनिधि पंकुश खुराना, शाहपुर सरपंच जरनैल सिंह उपस्थित रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथियो ने कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने आह्वान में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखना अपितु उन्हें सैद्धांतिक और व्यवहारिक जीवन का ज्ञान भी प्रदान करना स्कूल का मुख्य उदेशय है जिससे आने वाले समय में वे प्रतिष्ठित जीवन जी सकें और केवल प्रतिभावान ही नहीं, चरित्रवान और संस्कारवान भी बन सकें। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है । तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट वाईस प्रिंसिपल द्वारा प्रस्तुत की गयी। विशिष्ट अतिथि नरेंदर सिंह साही ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा की सफलता एक दिन में नहीं मिलती बल्कि जुनून व कठिन परिश्रम का परिणाम होती है। लगे रहे, डटे रहें, इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं। 

विशिष्ट अतिथि  विभा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा की मुझे पूरा विशवास है इस विद्यालय के विद्यार्थी ऊँची उड़ान भरेंगे जिससे दुनिया उन्हें देखकर आश्चयर्चकित होगी। 

विशिष्ट अतिथि डॉ° रमेश धारीवाल ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा की ये विद्यार्थी जमीन पर आये हुए धरोहररूपी ऐसे सितारे है जो विश्व बंधुत्व की भावना से प्रेरित है। निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य उज्वल है ।

विशिष्ट अतिथि डॉ एन अय्यर ने विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया । डॉ. मीनाक्षी अय्यर ने कहा कि सभी छात्रों को एक ध्येय बनाना चाहिए, और उसे पाने के लिए बिना रुके तब तक प्रयास करते रहना चाहिए, जब तक की उसे पा नहीं लें। 

प्रबंधन समिति एव उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने करकमलों से विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान की गयी और उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी।  योगा, गरबा डांडिया,  मिशन चंदरयान का भी दृष्टांत सजीव रूप मे प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत हनुमान चालीसा  को सबने सराहा।  गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की।  समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर स्वरांजलि सहगल, डा जी बी गुप्ता, मीना रोहिला, शैली चौहान, विक्रांत गुलाटी, राखी बांगा, ममता बत्रा, दीपक शर्मा, रमन खन्ना, पूजा खन्ना , सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।