कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा गंगा माँ ग्रुप की अगुवाई में सेवा करने यमुनानगर की गरीब बसतियों में पहुँचे। इस मौके पर बतरा ने कहा कि गंगा माँ ग्रुप की तरफ से एक अच्छी पहल की जा रही है जिसमें कुपोषित बच्चों को दूध बांटकर व गर्म कपड़े बांटकर सेवा की जा रही है गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि जो गंगा माँ ग्रुप के सुमित भाटिया और उनकी टीम ने एक दिन की दूध की सेवा का मौका दिया । समाज के अग्रणी व्यक्तियों और अन्य समाज सेवी व्यक्तियों से मेरी अपील है उनका बढ़ चढ़कर इस पुण्य के कार्य मे सहयोग करें ।
उन्होंने कहा सरकार को कुपोषित गरीब बच्चों की शिक्षा और भोजन का प्रबंध करना चाहिए । देश का हर नागरिक देश के काम आएगा और अमूल्य योगदान दे सकता है ।
इस मौके पर सुमित भाटिया , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , के एल टीनू ,रविंदर सिंह बबलू ,दिनेश डूमरा , जिया लाल , रिंकू मालिमाजरा , राजेश दयालगढ़ , दीप सुघ , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231222-WA0007.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-22 12:26:482023-12-22 12:27:17बच्चे हो रहे कुपोषित और शिक्षा से वंचित,भाजपा सरकार का नहीं कोई ध्यान : श्याम सुन्दर बतरा
शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो में आयोजन पेरेंटस टीचर मीटिंग बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए एक-दूसरे से बातचीत करने का एक प्रभावी और उपयोगी तरीका है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को शिवालिक किड्स स्कूल, जैतो में नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। उन मुद्दों पर चर्चा करें जो वे छात्र के बारे में महसूस करते हैं।अभिभावक-शिक्षक बैठकों का मुख्य उद्देश्य एक सांझा मंच बनाना है जहाँ शिक्षक और अभिभावक छात्रों के शैक्षिक अनुभवों को समृद्ध करने और छात्रों के विकास के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं। पी.टी.एम सुचारू रूप से चली।शिक्षकों ने बच्चों को शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए माता-पिता के साथ बातचीत की। प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर शिक्षकों द्वारा व्यापक फीडबैक दिया गया। इस बैठक के दौरान कक्षा अध्यापकों ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान दें और उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय दें ताकि वे भविष्य में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इस बार सभी माता-पिता बहुत खुश थे क्योंकि उनके बच्चों में काफी सुधार हुआ है और वे धीरे-धीरे हर गतिविधि में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।सभी की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने कहा कि इस बार पैरेंट-टीचर मीटिंग का मकसद कमजोर बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231222-WA0134.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-22 12:23:512023-12-22 12:24:37शिवालिक किड्स स्कूल, में पेरेंटस टीचर मीटिंग आयोजित
स्मॉल वंडर्स स्कूल ने प्लास्टिक फ्री जीरो वेस्ट वार्षिक संगीत समारोह का आयोजन किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – दिसम्बर :
स्मॉल वंडर्स स्कूल, फेज 7 ने अपना वार्षिक संगीत दिवस म्यूजिकल मंचकिन्स, थीम -म्यूजिक ट्रांसेंड्स ऑल- के साथ मनाया।
भाषाएं, संगीत को एक यूनिवर्सल भाषा के रूप में दर्शाती है जिसे हर कोई पसंद करता है और उसका आनंद लेता है। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जोश और आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में कई तरह के खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए, जिनमें प्रार्थनाएं, कविताएं शामिल थीं। इसके साथ ही प्रसिद्ध क्रिसमस कैरोल के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इसके साथ ही नए साल का स्वागत भी किया गया।
हरदीप के नामा, प्रिंसिपल, स्मॉल वंडर्स स्कूल ने कहा कि “स्वस्थ जीवन शैली और प्रकृति को बढ़ावा देकर इस दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में स्थिर और मजबूत कदम उठाने में विश्वास करते हुए, इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक फ्री और जीरो वेस्ट और कागज के उपयोग, प्लास्टिक की बोतलों पर अंकुश लगाने और बिजली के संरक्षण पर जोर दिया गया।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/Demokratic-Republic-13-scaled.jpg15492560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-22 12:18:482023-12-22 12:19:10स्मॉल वंडर्स स्कूल ने प्लास्टिक फ्री जीरो वेस्ट के साथ वार्षिक संगीतमय “म्यूजिकल मंचकिन्स” मनाया
श्री दशमेश इंटरनेशनल पंजाबी कवि सभा हरियाणा एवं गुरु मान्यो ग्रंथ सेवा सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 19वां महान ऐतिहासिक शहीदी पथक कवि दरबार का आयोजन होने जा रहा है। कवि दरबार में चमकौर एवं सरहिंद युद्ध की गाथा को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। कवि दरबार का
आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी दिनांक 24 दिसंबर दिन रविवार रात 8 बजे से 10 बजे तक श्री गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सभा के मुख्य सेवादार एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले महान कवि गुरदयाल सिंह निम्मर ने बताया कि महान ऐतिहासिक शहीदी पथक कवि दरबार पिछले 18 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इस बार यह 19वां कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने में गुरु मान्यो ग्रंथ सेवा सोसायटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह बब्बू के नेतृत्व में समिति का भरपूर सहयोग मिलता है। सरदार गुरदयाल सिंह निम्मर ने बताया कि इस बार महान ऐतिहासिक शहीदी पथक कवि दरबार में पूरे भारत से सात महान कवि उपस्थित होने जा रहे हैं जिनके द्वारा गुरुओं की शहीदी गाथा को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कवि दरबार साका चमकौर व सरहिंद की याद को समर्पित रहता है। जिसमें पूरे जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भारी संख्या में भाग लेते हैं। कवि दरबार का शुभारंभ बाल कवियों द्वारा कविताओं की प्रस्तुति करके किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरप्रीत सिंह सोंधी उपस्थित रहेंगे। सरदार गुरदयाल सिंह निम्मर ने बताया कि इस आयोजन में सभा के संरक्षक सरदार गुरबख्श सिंह का भी विशेष योगदान रहता है।
उन्होंने जिला वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सभी बढ़ चढ़कर भाग लें एवं महान गुरुओं की शहादत को नमन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं और गुरुघर का आशीर्वाद प्राप्त करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231222-144431_Gallery.jpg10691526Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-22 12:14:402023-12-22 12:14:5824 दिसंबर को आयोजित होगा, महान ऐतिहासिक शहीदी पंथक कवि दरबार : गुरदयाल सिंह
Subject: Global Alumni meet 2023 of the Panjab University
I. “NO VEHICLE ROAD” The VVIP route will be from Gate No- 1 to Law Auditorium via road of Art block 1,2,3 Gandhi Bhawan.
(a) This route will not be allowed for public from 11:30 am to 05:00 Pm or till the VVIP departure on 23 December 2023.
(b) No Vehicle will be allowed to be parked on this route road on 22 & 23 Dec 2023.
II. Please park your vehicles in respective / designated parking only.
III. All the resident / visitors of Panjab University are not to park their vehicles on the road side in the PU campus on 22&23 dec 2023. If any vehicle is found parked in the unauthorized area, it will be towed-away by the traffic police of Chandigarh.
IV. Gate timing for General Public on 23 Dec 2023.
a). Gate No- 1 will remain open for entry and exit from 06:00 a.m. to 11:30 a.m. and after 05:00 Pm. No Vehicles will be allowed from Gate No-1 from 11:30 am. To 05:00 Pm. 0n 23 dec 2023.
b). Gate No – 2 will remain open for entry and exit throughout for the (VIPs, Distinguish Alumni, Alumni Fellows, Guest Invitees, Faculty & Media persons).
c). Gate no – 3 will remain open for entry and exit from 06:00 a.m. to 10:00 pm for the (VIPs, Distinguish Alumni, Alumni Fellows, Guest Invitees, Faculty & Media persons).
All the Panjab University residents, visitors in the PU campus are requested to follow the above mentioned instructions for the smooth conduct of the Alumni Meet – 2023. Inconvenience if any is regretted.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/Panjab_university_admission.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-22 12:11:342023-12-22 12:11:35Global Alumni meet 2023 of the Panjab University
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 दिसम्बर 2023:
दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। कोई पौधा लगाएँ। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 दिसम्बर 2023:
सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 दिसम्बर 2023:
आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 दिसम्बर 2023:
तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 दिसम्बर 2023:
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 दिसम्बर 2023:
बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327