एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल खंड मोरनी में साइबर जागरूकता अभियान चलाया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – दिसम्बर :
एन जी ओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन और उसकी लीगल टीम की ओर से आज खंड मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुडी मे स्कूली बच्चों को कानूनी व साइबर क्राइम से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी | प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू गुप्ता ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे मे समझाया। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल सलाहकार एडवोकेट राकेश गुप्ता और उनकी टीम ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी और साइबर क्राइम के बारे बताया व समझाया की हमें बालयकाल अवस्था मे अपनी फेसबुक आई डी या इंस्टाग्राम पर आई डी नहीं बनानी चाहिए क्योंकि इससे हम संकट मे पड़ सकते हैँ |एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालक शालू गुप्ता ने बताया की अगर किसी को मुफ़्त कानूनी जानकारी की आवश्यकता है तो वह एन जी ओ मे उनसे सम्पर्क कर जानकारी हासिल कर सकता है और उनकी लीगल टीम हर तरह से मदद करेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा भुडी विद्यालय के छात्र छात्राओं के 15 बच्चों को एन जी ओ के अम्बेसडर के रूप में चुना जो विद्यालय के बच्चों को साइबर क्राइम से सचेत करने के लिए कार्य करेंगे | इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल पवन जैन, राजनीती शास्त्र के प्राध्यापक डॉक्टर राजेश, अध्यापक राजेश भंवरा, निशा यादव, राजिंन्द्र सिंह, प्रविंदर कुंडू, सुखविंद्र कौर, मोहन देवी, गुरमीत, देश राज, जसबीर सिंह, राजू सहित स्टाफ सदस्य उपस्थिति रहे।