- नगर निगम ने मानी सफाई कर्मचारियों की मांग, दो दिन में शहर में होगी पूरी सफाई
- सफाई कर्मचारी एसोसिएशन की मेयर कुलभूषण गोयल के साथ बैठक हुई
- आयुक्त सचिन गुप्ता ने दिया मांगों को पूरा करने का भरोसा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – दिसम्बर :
सफाई कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल की नगर निगम के उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं महापौर कुलभूषण गोयल के साथ शुक्रवार को दूसरे दौर की वार्ता सफल रही और कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया। अब सफाई कर्मचारी शनिवार और रविवार को शहर में सफाई करके सभी स्थानों से गंदगी उठा देंगे। शुक्रवार को नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और आयुक्त सचिन गुप्ता के साथ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मिले।
बैठक में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को रखा। महापौर कुलभूषण गोयल ने सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांगों को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मांगों को पूरा करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों को नगर निगम के संबंधित अधिकारी लंबित रख रहे हैं। एसोसिएशन ने बताया कि समान काम समान वेतन, जूते व वर्दी समय पर दी जैसे प्रमुख मांगे एसोसिएशन की हैं। बैठक में महापौर ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि सरकार ने पहले ही सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह 16900 रुपये कर दी है। महापौर ने यह भी बताया कि 1 जून 2023 से सभी सफाई कर्मचारियों को एरियर भी दिया जा रहा है और एरियर सफाई कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा। सफाई कर्मचारियों का वर्दी जूतों का मामला भी हल कर दिया गया। सचिन गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी सफाई या अन्य कोई शिकायत हो, तो वह 9696120120 पर व्हाट्सऐप करें, उसका नगर निगम द्वारा हल किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों ने आश्वासन दिया है कि दो दिन में पूरा शहर साफ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, सीएसआई अविनाश सिंगला, पार्षद सुनीत सिंगला, जय कौशिक, सोनिया सूद, सुशील गर्ग, गुरमेल कौर, एसोसिएशन के प्रधान जिले सिंह, उपप्रधान संजीव जलोली, चेयरमैन नरसिंह एवं महासचिव राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।