Sunday, December 22

मोहाली :

इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी डिस्ट्रिक्ट की चेयरमैन सीमा कपूर, अध्यक्ष रंजनदीप कौर, सचिव संगीता अग्रवाल, खजांची अमिता अरोड़ा, आईएसओ संध्या मालिक के साथ क्लब के सभी कार्यकारी सदस्यों की उपस्थिति में 2 जरूरतमंद लड़कियों को 2 साइकिलें प्रदान की ओर 2 लड़कियों को सिंगर कंपनी की 2 पैडल सिलाई मशीनें उपलब्ध कराईं। इनके अलावा एक जरूरतमंद लड़की को सिलाई के छह महीने के एडवांस कोर्स के लिए 12000 रुपए फीस का भुगतान किया, बीसीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को लैपटॉप दिया, सातवीं कक्षा के एक छात्र को पूरे साल की फीस दी और साथ में वरिष्ठ नागरिक वृद्ध दंपत्ति को मासिक राशन दिया गया। कार्यक्रम में सचिव संगीता अग्रवाल ने पिछले कार्यों की रिपोर्ट दी तथा प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा मेडिकल कैंप, विकलांग सहायता, नशा मुक्ति, गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा आदि कार्यों की भविष्य की योजना बताई।