Sunday, December 22

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 22दिसम्बर  :

आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को सेक्टर 24 वाल्मीकि मंदिर में सोसायटी चंडीगढ़ की एक विशेष जनरल मीटिंग रखी गई, जिसकी अध्यक्षता डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ के चेयरमैन भाई ओमप्रकाश सैनी जी द्वारा की गई इस मीटिंग में सर्व समिति से फैसला लिया गया, अगर हमारा काम प्राइवेट कंपनी को दिया गया आने वाले समय में नगर निगम को बहुत बड़ी हड़ताल का सामना करना पड़ेगा ??  नगर निगम के अधिकारी जो भी फैसला लेते    सोच समझ के ले , तो इसकी जिम्मेदारी नगर निगम व प्रशासन की रहेगी प्रधान धर्मवीर राणा जी की एक आवाज पर समूचा   चंडीगढ़ के सभी गार्बेज कलेक्टर पहुंचे, यह मीटिंग नगर निगम की तरफ से अखबार में दी गई है, खबर के आधार पर रखी गई है जिसमें की कहा गया था की डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर को ठेकेदारी के अधीन किया जा सकता है, इस मीटिंग में सभी वक्ताओं ने नगर निगम के इस कदम का विरोध किया और चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहां की यदि नगर निगम अपनी चाल बाजी से बाज नहीं आएगा तो मजबूरन गार्बेज कलेक्टर को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा ?? इस मीटिंग आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान धर्मवीर राणा जी ने   सभी गार्बेज कलेक्टर को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा  चुनी गई टीम बहुत ही ताकतवर व समझदार है, ऐसे किसी भी कदम का हम विरोध करते हैं और खुले शब्दों में नगर निगम को चेतावनी देते हैं कि यदि ऐसा कोई भी कदम हमारे खिलाफ उठाया गया तो हम संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएंगे, इसके लिए नगर निगम और उसके उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे अंत में इस मीटिंग के अध्यक्ष भाई ओमप्रकाश सैनी जी ने आए हुए सभी गार्बेज कलेक्टरों का धन्यवाद किया, और अपनी पुरी टीम की तरफ से सभी को आश्वासन दिया की हमने अभी तक जितनी भी लड़ाइयां  नगर निगम से लड़ी है सभी ने मिलकर जीती हैं और आगे भी यदि ऐसा कोई मौका आया तो हम लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे और आप सभी की एकता और मेरे जितने अन्य गार्बेज कलेक्टरो के के नेता है उन सभी के साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे और आप पर कोई भी ठेकेदारी प्रथा लागू नहीं होने देंगे साथियों आप अपना काम सही ढंग से करें और किसी भी एरिया से कोई भी कंप्लेट ना आने दे ताकि शहर के लोग भी हमारे साथ रहे और हमारी इस लड़ाई में हमारा साथ दें इस मीटिंग में विशेष तौर पर कांग्रेस के पूर्व महापौर हरफूल कल्याण जी भी पहुंचे  इस मीटिंग का संचालन डोर टू डोर के महासचिव विजेंद्र डुलगच जी और स्टेज सेक्ट्री विशन पहला जी नरेश लौट जी  ने किया गया इस मीटिंग में मौजूद रहे   डोर के सलाहकार रोशन डुलगच जी वेद प्रकाश जी विनोद लोहट ,रमेश सारसर जी कर्मवीर बालाजी कर्म सिंह घावरी जी रणबीर  सिंह घुगीजी दीपक नेपाली, भजनलाल रामकरण कगडा जी दीपक संजू लोहट, राहुल कांगड़ा जी वन्य साथी मौजूद रहे।