Sunday, December 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर        दिसम्बर  :

कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा गंगा माँ ग्रुप की अगुवाई में सेवा करने यमुनानगर की गरीब बसतियों में पहुँचे। इस मौके पर बतरा ने कहा कि गंगा माँ ग्रुप की तरफ से एक अच्छी पहल की जा रही है जिसमें कुपोषित बच्चों को दूध बांटकर व गर्म कपड़े बांटकर सेवा की जा रही है गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि जो गंगा माँ ग्रुप के सुमित भाटिया और उनकी टीम ने एक दिन की दूध की सेवा का मौका दिया । समाज के अग्रणी व्यक्तियों और अन्य समाज सेवी व्यक्तियों से मेरी अपील है उनका बढ़ चढ़कर इस पुण्य के कार्य मे सहयोग करें । 

उन्होंने कहा सरकार को कुपोषित गरीब बच्चों की शिक्षा और भोजन का प्रबंध करना चाहिए । देश का हर नागरिक देश के काम आएगा और अमूल्य योगदान दे सकता है ।

इस मौके पर सुमित भाटिया , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , के एल टीनू ,रविंदर सिंह बबलू ,दिनेश डूमरा , जिया लाल , रिंकू मालिमाजरा , राजेश दयालगढ़ , दीप सुघ , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा आदि मौजूद रहे।