Saturday, December 28

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था अलायंस इंटरनैशनल स्कूल , इकाई जैतो में वार्षिक खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसमें स्कूल के प्रबंधन सदस्यों, स्कूल के प्रिंसिपल ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक और  मुख्य अतिथि श्रीमान गुरदीप सिंह   मान (डी पी आर  ओ फरीदकोट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च निकाला गया।  इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यालय के प्री-नर्सरी से  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।हीटअप रेस  में कक्षा प्री नर्सरी से  अर्णव ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया और गुरसीरत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,  समर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नर्सरी से   अमानत ने प्रथम स्थान, अंश वीर ने द्वितीय स्थान   और कि्यान  सिंगल तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से चेरिश जैन ने प्रथम स्थान,  विवान  गर्ग  ने द्वितीय स्थान और राबिया पुनीत कौर ने  तृतीय  स्थान प्राप्त किया । कक्षा यूकेजी   वीरेंद्रपाल सिंह ने  प्रथम स्थान, जसरत सिंह  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीरत ढिल्लों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा प्रथम से वंश ने प्रथम स्थान,  भविन जिंदल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सहज मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से पार्थ जिंदल ने प्रथम स्थान,  मनसीरत  कौर ने द्वितीय स्थान और हितांश  राजोरा  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से एकमजोत बराड़ ने प्रथम स्थान, मनकीरत में द्वितीय स्थान और हर्षित  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी से गुरनूर सिंह ने प्रथम स्थान, साहिल प्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान और हरगुणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  ।कक्षा नर्सरी  हर्डल रेसेज  में  नवताज सिंह  ने प्रथम स्थान,  अमानत  ने द्वितीय स्थान और   वंश प्रीत सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से  चेरिश जैन ने प्रथम स्थान,   प्रयाग राय गर्ग  ने द्वितीय स्थान और राबिया  पुनीत कौर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा यूकेजी    एकम सिंह बराड़ ने  प्रथम स्थान,  लविश इंसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीरत ढिल्लों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा प्रथम से  भविन जिंदल ने प्रथम स्थान, सहज मेहता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और  वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से  नमन ने प्रथम स्थान,  मंतव्य ने द्वितीय स्थान और  मनसीरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से  हितांश, हर्षित ने प्रथम स्थान, नाज प्रीत कौर,सना में द्वितीय स्थान और गर्व ,एकमजोत  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी से  प्रतीक सिंगल ने प्रथम स्थान, गुरनूर सिंह ने द्वितीय स्थान और हरगुणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  । सिंपल रेस में  कक्षा छठी से दिवांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अर्शदीप ने कक्षा छठी से द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मिस्टी ने कक्षा आठवीं से तृतीय स्थान प्राप्त किया । रिले रेस में  ब्लू बर्ड्स ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया , बंब्लबीज में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया   ।बास्केटबॉल में ग्रेगॅरियंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ब्लू बर्ड्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।खो -खो में ब्लू बर्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,ग्रेगॅरियंस  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टंग ऑफ़ वॉर में ब्लू बर्ड प्रथम स्थान, फायर रॉक्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ओवरऑल स्थान ब्लू बर्ड्स में प्राप्त किया।स्कूल के प्रधानाध्यापिका और प्रबंधकीय कमेटी और मुख्यअतिथि द्वारा विजय रहे विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी  ।