डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर :
सेक्टर 29 स्थित श्री साई मंदिर में आज साईंवार को “मिथिला में साई” नामक दुनिया प्रथम मैथिली साईं भजन रिलीज़ किया गया। इस भजन के लेखक कृष्णदेव विद्यार्थी हैं व आवाज़ मुकेश झा की है जबकि निर्माता कृष्ण कुमार चौधरी हैं। मनोनीत पार्षद गीता चौहान, समाजसेवी दुर्गेश मिश्रा सहित मंदिर के पुजारियों व कमेटी के सदस्यों मुनीश गुप्ता व परवीन कुमार आदि ने नीलम रिकॉर्डिंग स्टूडियो द्वारा तैयार भजन को रिलीज़ किया। गीतकार कृष्णदेव विद्यार्थी ने बताया कि ये भजन सुप्रसिद्ध मैथिली कवि, विचारक व समाजसेवी स्व. योग नारायण लाल दास को समर्पित है।