डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर :
पंचकूला सेक्टर 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज निरंतर चलते हुए कार्यक्रम गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य कला का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भाषण के जरिए विद्यार्थियों को बताया कि भागवत गीता ग्रंथ सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ पर एक सहायक की तरह काम करता है । इसमें कहीं हर बात को आप अपने जीवन की प्रैक्टिकल सिचुएशन से रिलेट कर सकते हैं और कभी भी जीवन में कोई कठिनाई आती है तो उससे निपटने के लिए सक्षम बनाती है। आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में गीता आपको ध्यान और सेल्फ अवेयरनेस की मदद से आंतरिक शांति को हासिल करने का रास्ता बताती है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने श्रीमद् भागवत गीता की महता बताते हुए ऐतिहासिक सत्य घटनाओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि भारत के कई दिग्गजों को भी अपने पथ प्रदर्शन में श्रीमद् भागवत गीता से बहुत सहायता मिली है।