सरवन कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 दिसम्बर :
चौथे दिन नेशनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड-ग्रुप डी में तेलंगाना और मध्य प्रदेश का मैच काफी रोमांचक रहा, जिसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और आखिरी ओवर में तेलंगाना सिर्फ छह रनों से जीत गया। पहले खेलते हुए तेलंगाना ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में मध्य प्रदेश 6 विकेट के नुकसान पर 215 रन तक ही पहुंच सकी. तेलंगाना के निखिल बथुला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ, तेलंगाना मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ को तीसरे और चौथे स्थान पर पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पश्चिम बंगाल तालिका में सबसे नीचे 5वें स्थान पर है।
एक अन्य मैच में गुजरात ने चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया। चंडीगढ़ ने पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए। गुजरात ने आसानी से यह लक्ष्य 12.1 ओवर में रन बना कर हासिल कर लिया
गुजरात के श्री जीना केसरे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है और वह ग्रुप रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है।
कल चंडीगढ़ और तेलंगाना के बीच अहम मैच, रैंकिंग पर पड़ेगा असर गुजरात भी टूर्नामेंट के पांचवें दिन पश्चिम बंगाल के खिलाफ आखिरी मैच खेलेगा।