फाइनेंस एवं कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक में 12 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंजूर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर :
नगर निगम पंचकूला की फाइनेंस एवं कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक वीरवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिन पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि बैठक में वार्ड नंबर 10 सेक्टर 12 सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन-कम-मल्टीपर्पज हाल बनाने के लिए एक करोड़ 57 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वार्ड नंबर 8 सेक्टर 19 में मकान नंबर 873, 768, 760, 1332, 1197 और 1050 के पास बैडमिंटन कोर्र्ट बनाने के लिए 56 लाख 18 हजार रुपये को मंजूरी दी गई। सेक्टर 5-6, 7-6 से लेकर सेक्टर 7 के अंतिम कोने तक डिवाइडिंग सडक़ पर रेलिंग लगाने के लिए 52 लाख 19 हजार रुपये सेक्टर 7 के अलग-अलग पार्कों में एलईडी पोस्ट टोप लाइट लगाने के लिए 67 लाख 32 हजार रुपये को मंजूरी दी गई।
वार्ड नंबर 3 के सेक्टर 16 के मकान नंबर 605, सेक्टर 7 के मकान नंबर 450 के पास बने पार्क में ईपीडीएम ट्रैक बनाने तथा सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र के सामने बने पार्क में ट्विन बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए 84 लाख 52 हजार रुपये, गांव बिल्ला वार्ड नंबर 19 में बरसाती नाले की चैनेलाइजेशन के लिए एक करोड़ 46 लाख रुपये, सेक्टर 27 में बने नए वृद्धाश्रम का फर्नीचर खरीदने के लिए 58 लाख 93 हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
वार्ड नंबर 14 सेक्टर 20 पंचकूला के सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन-कम-मल्टीपर्पज हाल के लिए एक करोड़ 51 लाख 95000, वार्ड नंबर 17 के सामुदायिक केंद्र सेक्टर 25 पंचकूला में बैडमिंटन मल्टीपर्पज हाल के लिए एक करोड़ 51 लाख 95000, सेक्टर 26 वार्ड नंबर 18 के सामुदायिक केंद्र के लिए बैडमिंटन शहर मल्टीपर्पज हाल के लिए एक करोड़ 51 लाख 95 हजार रुपये को मंजूरी दी गई। इस बैठक में वार्ड नंबर 20 के गांव कोर्ट में सामुदायिक बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 69 लाख रुपये का प्रस्ताव भी आया, जिसे अगली मीटिंग के लिए लंबित रख दिया गया। इस बैठक में आयुक्त सचिन गुप्ता, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद सुनीत सिंगला, गुरमेल कौर उपस्थित रहे।